Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्मी में प्याऊ खोलने के साथ होंगे स्वास्थ्य शिविर, रोटरी क्लब की बैठक में निर्णय, आगामी अध्यक्ष के लिए अमित के नाम पर सहमति

 


शहडोल। सादिक खान
 

शहडोल। रोटरी क्लब आगामी दिनों में अनेक प्रकार के जनहित के कार्य कराए जाएंगे। सोमवार को आयोजित क्लब की बीओडी की बैठक में निर्णय लिया गया कि गर्मी को देखते हुए अनेक जगहों पर प्याऊ संचालित करने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कराए जाएंगे। बैठक में आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष के लिए अमित गुप्ता के नाम पर सहमति बनी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार भीषण गर्मी को देखते हुए सबसे पहले जिला चिकित्सालय प्रांगण में प्याऊ का खोला जाएगा। साथ ही गांधी चौक व अन्य जगहों पर खोले जाएंगे। इसके अलावा जनहित के कार्यों की कड़ी में 27 अप्रैल को अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशिष्ट जांचें एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान किया जाएगा। महिला स्वास्थ एवं सुरक्षा तथा सैनेटरी पैड का वितरण अप्रैल माह में ही गंज स्थित गल्र्स स्कूल में आयोजित किया जावेगा। बैठक में शव वाहन संचालन के संबंध में चर्चा हुई, जिसमें रोटेरियन विजय दुबे को अधिकृत किया गया। सदस्यता फीस के संबंध में चर्चा हुई। अंत में आगामी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई। जिसके तहत वर्ष 2026-27 के लिए अध्यक्ष पद हेतु पूर्व सचिव रोटेरियन अमित गुप्ता (बंटी) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष (नॉमिनी) की घोषणा क्लब अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा की गई। बैठक में अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव सतेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष दीपक कुशवाहा, अजय विजरा, प्रकाश गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, विजय दुबे, राजेश गुप्ता, आगामी अध्यक्ष केके गुप्ता लाला, राजेश कटारे, अमित गुप्ता, धर्मेंद्र नामदेव, मृगेंद्र द्विवेदी, अमित गुप्ता बंटी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments