शहडोल के नवलपुर में पीट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी), कारखाना अधिनियम-1948 के नियमों के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिलायंस गैस पाइपलाइन ( शहडोल- फूलपुर) लिमिटेड के द्वारा ग्राम नवलपुर में पाइपलाइन के शुरुआती 30 किलोमीटर के दायरे में ऑन साइट आपातकालीन मॉकड्रिल किया गया । यह मॉकड्रिल प्रतिवर्ष किया जाता है, इस बार का मॉकड्रिल गैस लीक होने की स्थिति में किए जाने वाले सुरक्षा प्रयासों व रेस्क्यू में आधारित था. मॉकड्रिल प्रशिक्षण का उद्देश्य तैयारी सुनिश्चित करना, आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करना, ड्रिल के बाद का मूल्यांकन करना, आपातकालीन अंतराल की पहचान करना, प्रतिक्रिया योजनाओं को मान्य करना, समन्वित कार्रवाई की सुविधा प्रदान करना और सुधार क्षेत्रों को ढूंढना है। इस अवसर पर शहडोल जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय दंडाधिकारी नरेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार राजकुमार कोल, जिला चिकित्सालय शहडोल से डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. अंशुमान सुनारे, नगरपालिका शहडोल से जिला अग्निशमन अधिकारी श इजराइल खान मय फायर टीम व कंपनी प्रबंधन कीओर से अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
0 Comments