शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के खेतौली सोन नदी में पिकनिक मनाने के बाद नदी में नहाते वक्त जीजा साली लापता हो गए हैं। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी , जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अंधेरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं,मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सागर गुप्ता निवासी नागपुर महाराष्ट्र अपने साली ईशा गुप्ता और अन्य रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सोहागपुर थाना क्षेत्र में स्थित खेतौली सोन नदी गए हुए थे। तभी खाना बनाकर सभी लोग नदी में नहाने चले गए। गहरे पानी में सागर और ईशा नहाते नहाते चले गए और डूबने लगे तभी अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह कोशिश नाकाम रही। मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी गई। जानकारी लगने के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दे कर मौके पर बुला लिया।घटना स्थल पहुंची पुलिस ने बताया कि लापता सागर गुप्ता (34) नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं वह होली की छुट्टी में अपने ससुराल नरसराहा आए हुए थे। बुधवार को सागर अपनी साली ईशा गुप्ता (20)
एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने सोन नदी खेतौली गए थे , तभी नहाते वक्त दोनों लोग गहरे पानी में चले गए और लापता हो गए हैं। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है, मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर रेस्क्यू कर रही है। पुलिस ने बताया कि पिकनिक मनाने कुल 8 लोग पहुंचे थे जिसमें से दो लोग लापता हुए हैं। नदी में पानी अधिक है और रात की वहज से रेस्क्यू करने में कुछ दिक्कतें रेस्क्यू टीम को आ रही
हैं।
0 Comments