Ticker

6/recent/ticker-posts

शादी में ना बुलाने की ऐसी खुन्नस,,घर के सामने से निकल रही बारात को रोकने डंडा लेकर खड़ा हो गया युवक,,बीच बचाव करने आई पुलिसकर्मियों के साथ भी की मारपीट

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। अपने घर के किसी कार्यक्रम में किसी को ना बुलाने पर कार्यक्रम में न जाना समझ में आता है, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है की लड़की वाले ने पड़ोस के युवक को शादी में आमंत्रित नहीं किया तो उसने बारात को ही रोकने का प्रयास किया। घर के सामने से निकल रही बारात को रोकने के लिए युवक डंडा लेकर दूल्हे की गाड़ी के आगे खड़ा हो गया और बारात को आगे जाने से रोक लिया। मामले की जानकारी पर जब पुलिस कर्मचारी पहुंचे तो आरोपी युवक ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। यहां तक की परिजनों ने भी उसका साथ दिया। इस घटना में आरक्षक चोटिल हुआ है ।पुलिस ने आरोपी एव उसकी पत्नी तथा उसकी पुत्री पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है,घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खुटहरा गांव की है।

दरअसल कुशवाहा परिवार में बीती रात्रि एक बारात आई थी, तभी आरोपी अपने घर के सामने डंडा लेकर खड़ा हो गया, और दूल्हे के वाहन को रोक लिया। जिसे देख गाजे बाजे के साथ पहुंचे बरतियो में एक डर उत्पन्न हो गया,और घटना देख बारातियों ने बैंड बाजा बंद करवा दिया। आरोपी का कहना था कि यह बारात मेरे घर के सामने से नहीं गुजरेगी। लड़की पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे आरोपी को समझने की कोशिश की लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं था।

क्या था विवाद 

बताया गया की खुटहरा गांव के रहने वाले रमेश कुशवाहा की पुत्री की बारात गांव आई थी, पड़ोस के रहने वाले मनोज यादव के साथ रमेश का जमीन का पुराना विवाद है, जिसको लेकर रमेश ने अपनी पुत्री के विवाह में आरोपी मनोज यादव को आमंत्रित नहीं किया था। जिससे आरोपी नाराज था और उसने डंडा लेकर अपने घर के सामने खड़े होकर बारात को रोक लिया था। तभी मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस के साथ आरोपी ने मारपीट की है।

आरोपी की पत्नी और पुत्री पर भी मामला दर्ज 

बारात रास्ते में रोकने की जानकारी बारातियों के साथ गांव के लोगों ने पुलिस की डायल हंड्रेड को दी, डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक ऋषभ शुक्ला और हंड्रेड डायल के पायलट भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे, पुलिस को देखकर आरोपी मनोज मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके से बारात रवाना की, तभी आरोपी पीछे से डंडा लेकर पहुंचा और आरक्षक ऋषभ शुक्ला पर हमला बोल दिया, जिसे देख डायल हंड्रेड का पायलट बीच बचाव करने पहुंचा तो पायलट के साथ भी आरोपी की पत्नी और पुत्री ने बुरी तरीके से मारपीट की है। 

घटना देख गांव के लोग इकट्ठा हो गया और पुलिसकर्मियों को किसी तरीके से आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया, इसके बाद डायल 100 में आरक्षक और पायलट सवार होकर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। पुलिस कर्मियों से मारपीट की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे तो आरोपी मनोज यादव उसके पहले ही घर से फरार हो चुका था, पुलिस ने आरोपी की पत्नी और पुत्री को गिरफ्तार किया है। 

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि मामले पर शासकीय कार्य में बाधा एवं अन्य धारों के तहत आरोपी मनोज यादव एवं उसकी पत्नी तथा पुत्री पर मामला दर्ज किया गया है,पत्नी पुत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।


Post a Comment

0 Comments