शहडोल। सादिक खान
शहडोल। फिर दिनदहाड़े एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है,एक घंटे में ढाई किलो चांदी और एक तोला सोना सहित लगभग 4 लाख की चोरी ने पुलिस को सोचने में मजबूर कर दिया है।पुलिस ने मामले पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, लेकिन अब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है,जिससे फरियादी पक्ष नाराज है। घटना अमलाई थाना क्षेत्र के देवरी वार्ड नंबर 6 में उस वक्त घटी जब परिवार बाजार सब्जी लेने गया था,वापस लौटा तो घर का ताला टूटा था और घर में चोरी की वारदात हो चुकी थी। इसके बाद मामले की शिकायत शुक्रवार की रात ही परिजनों ने पुलिस से की,शनिवार की सुबह तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।
जिले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है हर दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है, अमलाई थाना क्षेत्र में फिर एक बार दिन दहाड़े चोरी की घटना घट गई है। जानकारी के अनुसार बब्बी राव बाजार सब्जी लेने शुक्रवार की शाम 4:30 बजे घर में ताला बंद कर निकली थी, बब्बी राव ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ सब्जी लेकर 1 घंटे बाद 5:30 बजे जब घर पहुंची तो घर के सामने लगा ताला टूटा हुआ था।जिससे वह घबरा गई अंदर जाकर देखा तो घर के चारों कमरे में लगे ताले टूटे थे। घर के अंदर रखी अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था।
जिससे यह पता लग गया कि घर में चोरी की वारदात हो गई है, घटना के तुरंत बाद शिकायतकर्ता अपने पुत्र के साथ अमलाई थाने पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस ने बताया कि सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए चोरी हुए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार घर में रखे चांदी के ढाई किलो के जेवर एवं एक तोला से अधिक सोना एवं नगद 15 हजार रुपए की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग चार लाख रुपए की है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो की अमलाई थाना क्षेत्र में बीते दिनों दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई थी, जिसके चोर पकड़े नहीं गए। अब फिर एक नई चोरी हो गईं है। पुलिस की पेट्रोलिंग एवम फिक्स पॉइंट पर अब चोरों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
फरियादी पक्ष का कहना है की घटना की शिकायत हमने शुक्रवार को ही दर्ज करवाई थी, शनिवार 12:00 तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा का कहना है कि मैं छुट्टी में हूं मुझे जानकारी नहीं है।
0 Comments