Ticker

6/recent/ticker-posts

जिस घर में आई थी बारात, उस घर के एक कमरे में मिला नवजात बच्ची का शव, जिसे देख रह गए सब हैरान, जैतपुर का मामला

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिस घर में एक दिन पहले बारात आई उसी घर में सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिला है,जिसके बाद से घर के लोगों ने पता लगाने की कोशिश की, की इस नवजात को जन्म किसने दिया है, लेकिन इस बात का पता नहीं लग पाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई । जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच अपनी जांच कर रही है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू की है।

जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात्रि एक घर में बारात आई और शादी की रस्में पूरी की गई,और सुबह विदाई हो गई, जिस कमरे में बाराती और घराती ठहरे थे, उस कमरे में जब सुबह परिवार के लोग पहुंचे तो एक नवजात बच्ची का शव देख सब हैरान रह गए। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों वा आसपास के लोगों से इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की लेकिन नवजात बच्ची के शव के बारे में किसी ने कोई भी जानकारी नहीं दी।

इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जानकारी लगने के बाद जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव देख ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि नवजात का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ होगा। पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि जिस घर में बारात आई थी उसी घर के एक निर्माणधीन कमरे में नवजात का शव देखा गया था। जहा अभी भी शव पड़ा है। पुलिस के अनुसार उस कमरे में काफी लोग रुके थे। नवजात को जन्म किसने दिया,और कब दिया, और किसी ने ऐसा होते नहीं देखा, यह अब पुलिस के लिए चुनौतियों भरा सवाल है। पुलिस ने फिलहाल मामले पर मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। 




Post a Comment

0 Comments