Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारो को कुचला, दो बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत, माता-पिता गंभीर, शहडोल रीवा मार्ग की घटना



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। देवलौंद थाना क्षेत्र के सेझहरी मोड के पास शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बाईक में बैठे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है, माता-पिता बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं ,जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक बच्चों और घायलों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सड़क पर पड़े दोनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटना शहडोल रीवा मुख्य मार्ग की है।

जानकारी के अनुसार देवलौंद थाना क्षेत्र के सेझहरी मोड के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार किसी भारी भरकम अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें सवार पति पत्नी बुरी तरीके से घायल हुए हैं,एवं उसमें बैठे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। हादसा इतना खतरनाक है कि दोनों शवो का कुछ हिस्सा सड़क पर चिपक गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी लाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बाइक सवार पति-पत्नी एवं उनके दो बच्चे सतना से ब्यौहारी की ओर आ रहे थे, तभी सेझहरी मोड के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारो को कुचल दिया और वाहन मौके से फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक पुत्री और एक पुत्र है। दोनों की उम्र 10 वर्ष के भीतर लग रही है।

थाना प्रभारी डीके दहिया से जब संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना में दो लोग घायल हुए हैं। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हुई है, पुलिस टीम मौके पर पहुंच कार्यवाही कर रही है । मृतक और घायलों की पहचान करने में पुलिस टीम जुटी हुई है।ऐसी जानकारी लग रही है कि यह सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Post a Comment

0 Comments