Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑटो चालक ने महिला यात्री से लूटा मोबाइल, बीती रात्रि हुई वारदात, चंद घंटों में पकड़ा गया आरोपी

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड में एक ऑटो चालक ने महिला यात्री से मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया है, घटना के बाद महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। महिला रेलवे स्टेशन में हमसफर ट्रेन से आई थीं,और उसे अपने घर रीवा होटल के पास जाना था,तभी उसने ऑटो को रुकवाया और आटो से अपने ठिकाने के लिए निकल पढ़ी , महिला को क्या पता था कि ऑटो चालक उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देगा। तभी ऑटो चालक ने उसे गलत रास्ते में ले जाकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार रीवा होटल के समीप रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला हमसफर ट्रेन से शहडोल रेलवे स्टेशन में बीती रात्रि 1:00 बजे उतरी, और उसे रीवा होटल के पास अपने घर जाने के लिए एक ऑटो को बुक किया । और अपनी मंजिल के लिए निकल पड़ी, ऑटो चालक रीवा होटल की ओर ना जाकर महिला को सिंहपुर रोड की ओर ले जाने लगा,तभी महिला ने इस बात का विरोध किया कि तुम गलत रास्ते में क्यों जा रहे हो, रात का वक्त था सड़क सुनी थी,महिला घबरा गई तभी ऑटो चालक ने रास्ते में ही अपनी ऑटो खड़ी कर महिला के पास रखा मोबाइल लूटकर फरार होता है।

घटना की जानकारी महिला ने किसी तरह अपने पति को दी, और पति के साथ महिला बीती रात्रि ही कोतवाली पुलिस के पास पहुंची । कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर तत्काल पड़ताल शुरू की, पुलिस ने पता लगाया कि वह कौन सा ऑटो था जिससे महिला सफर कर रही थी। पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही आरोपी ऑटो चालक ओमप्रकाश बर्मन की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, महिला से आरोपी की पहचान करवाई गई जिस पर महिला ने आरोपी ऑटो चालक ओमप्रकाश बर्मन को पहचान कर पुलिस को बताया कि इसी ने महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने संबंध में बताया कि महिला ने बीती रात्रि ही लूट की घटना की शिकायत दर्ज करवाई थी,जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है। महिला का मोबाइल आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है।



Post a Comment

0 Comments