Ticker

6/recent/ticker-posts

विवेचना कर वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों की बोलेरो डिवाइडर से टकराई, भीड़ ने की बदतमीजी, शासकीय दस्तावेज से भरा बैग लेकर भागे लोग



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। विवेचना कर लौट रहे बोलेरो में सवार दो पुलिस कर्मियों की गाड़ी एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई,जिसके बाद वहां खड़े लोग मौके पर पहुंच गए और भीड़ इकट्ठा कर पुलिस कर्मियों से बदतमीजी कर उनके शासकीय कागजातों से भरा एक बैग भी लेकर फरार हो गए, बैग गुम हो जाने की पुलिसकर्मियों ने शिकायत भी कोतवाली में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।भीड़ का कहना था कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे, लेकिन सूत्रों की माने तो दोनों ही पुलिसकर्मी अपनी विवेचना कर वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना पुराने बस स्टैंड के सामने घटी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के सामने बुधवार की रात तकरीबन 9:00 बजे जयस्तंभ से कोतवाली की ओर बोलेरो जा रही थी,जिसमें कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार पटले एवं आजाका थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी देवेंद्र सरिवान सवार थे, तभी रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी ने सड़क क्रॉस की उसे बचाने के चक्कर में बोलेरो सवार पुलिस कर्मियों ने अपने वाहन को डिवाइडर की ओर काट दिया, जिससे बोलेरो वाहन डिवाइडर से टकरा गया।

एसपी बांग्ला के सामने शराबियों का अड्डा 

पुलिस कर्मियों ने बताया कि तेज आवाज सुनकर एसपी बांग्ला के सामने खड़े कुछ लोग मौके पर पहुंच गए, वाहन में देखा तो दो पुलिसकर्मी वर्दी में थे,तभी कुछ नशे में और कुछ ऐसे ही लोग मौके पर पहुंचकर्मियों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए शासकीय कागजात से भरा बैग लेकर फरार हो गया।एसपी बांग्ला के सामने शराबियों का अड्डा बन गया है,कोतवाली पुलिस ने कई बार इस स्थान से शराब पी रहे लोगों को पड़कर कार्यवाही भी की है, लगातार कोतवाली पुलिस एसपी बांग्ला के ठीक सामने दबिश देती रहती है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है, अपने वाहनों में बैठकर लोग शराब पीकर हो हल्ला भी करते हैं जिससे उस मार्ग से आने व जाने वाले लोगो को दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है। 

वाहन में सवार प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि हम दो लोग बोलेरो वाहन में सवार होकर विवेचना कर वापस लौट रहे थे,तभी एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में हमारा वाहन डिवाइडर से टकरा गया, मौके पर खड़े कुछ लोग वहा पहुंच कर हमसे बदतमीजी करने लगे, और सरकारी कागजातों से भरा बैग लेकर फरार हो गए, जिसकी शिकायत पुलिस कर्मियों ने कोतवाली में की है।

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी का कहना है कि मैं अभी छुट्टी में हूं, घटना की मुझे जानकारी नहीं है।


 


Post a Comment

0 Comments