शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बुढार पुलिस ने कोयले का अवैध परिवहन करते फिर एक ट्रक को जप्त कर 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है, पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह शहडोल और अनुपपुर जिले की सीमा पर स्थित बकही अवैध खदान से कोयला लोड कर आ रहे थे, तभी पुलिस ने वाहन को जप्त किया। ट्रक में 26 टन कोयला लोड है। कुल मसरूका 20 लाख का बताया जा रहा है।
लगातार अनूपपुर और शहडोल की सीमा पर स्थित बकही अवैध कोयला खदान से लगातार कोयले की तस्करी की जा रही है, दिनदहाड़े कोयले का उत्खनन माफियो के द्वारा कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अमलाई पुलिस की मिली भगत से यह काला कारोबार माफिया बेखौफ होकर कर रहे हैं । इस अवैध खदान में खनिज विभाग ने भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
बकही अवैध खदान से कोयले का अवैध परिवहन किया गया जिसमें दो वाहनों को बुढार पुलिस ने दो दिनो के भीतर ही जप्त किया,चचाई थाने से होकर कोयल का वाहन निकाला और अमलाई होते हुए धनपुरी थाने को क्रॉस कर वह आगे बढ़ गया ,तभी बुढार पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है। बुढार पुलिस ने तीनों दिनो में दो वाहनों को जप्त किया है जिसमें अवैध कोयला बरामद किया गया।
बताया गया की सुबह बुढ़ार पुलिस ने धर्मकांटा के पास दबिश देकर ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2883 को जब्त किया, जिसमें 26 टन से अधिक कोयला लोड था, कोयला सतना के लिए बिना टीपी नंबर के भेजा जा रहा था। पुलिस ने चालक जितेन्द्र कुशवाहा, वाहन मालिक जितेन्द्र गुप्ता, अमर प्रेम रोड वेज के मुनीम अनिल शर्मा एवं मशीन से कोयला लोड करने वाले चालक साहिद खान पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
ज्ञात हो की 23 जनवरी को ब्यौहारी पुलिस ने कोयले का अवैध परिवहन करते एक ट्रक को जप्त किया था जिसमें पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह यह कोयला बकही अवैध खदान से लोड कर लाए थे।ब्यौहारी पुलिस ने वाहन मालिक पंडित किशोरी लाल चतुर्वेदी पर भी मामला दर्ज किया था, श्री चतुर्वेदी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं, और भाजपा के पुराने नेता है।
बुढार पुलिस ने तीन दिनों के भीतर यह दूसरी कार्यवाही की है, 31 जनवरी को भी पुलिस ने रुंगटा तिराहे में दबिश देकर कोयले का अवैध परिवहन करते मिनी ट्रक को जप्त किया था, जिसमें 5 लाख का कोयला बरामद किया गया था।
अनूपपुर खनिज इंस्पेक्टर इशा वर्मा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने एक माह पर्व बकही अवैध कोयला खदान में दबिश दी थी और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना चचाई में अपराध दर्ज करवाया गया था। शिकायत आ रही है कि वहां से कोयला अभी भी निकाला जा रहा है हम कार्रवाई करेंगे।
0 Comments