Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रयागराज जा रहे युवकों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलटा, हादसा होने के बाद भी नहीं टूटा जुनून, कुछ देर बाद गंगा स्नान के लिए रवाना होंगे युवक



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। प्रयागराज कुंभ स्नान में जा रहे बोलेरो सवार युवकों का वाहन सोहागपुर थाने के सामने अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा पलटा, जिसमें सवार 6 युवकों को मामूली चोट पहुंची है । घटना गुरुवार की सुबह लगभग 5:00 बजे की बताई गई। घटना के बाद थाना स्टाफ थाने से बाहर दौड़ पड़ा, और वाहन में फंसे सभी युवकों को पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। गनीमत रही की इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, युवकों को प्राथमिक उपचार की बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। युवकों के जुनून को सुनकर सभी लोग हैरान है।

थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि थाने के सामने ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है। बोलेरो वाहन में सवार सभी युवक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं, युवकों की टोली प्रयागराज कुंभ स्नान में जा रही थी,तभी सोहागपुर थाने के सामने ओवर ब्रिज के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे गड्ढे में जा पलटा। वाहन पलटने की आवाज सुनते ही नाइट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी

थाने से निकल कर बाहर दौड़े तो देखा की गड्डे में बोलेरो वाहन पलटा हुआ था, जिसका चारों पहिए ऊपर था, और युवक मदद की गुहार लगा रहे थे।पुलिसकर्मियों ने वाहन में फंसे सभी युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।पुलिस के अनुसार वाहन चालक देवेंद्र कुमार एवं उसके दोस्त किशन,जगत सहित कुल 6 लोग इस वाहन में सवार थे। सभी युवकों को मामूली चोट पहुंची है, उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरो ने छुट्टी दे दी है। 

गंगा में स्नान करने का युवकों का नहीं टूटा जुनून 

वाहन चालक देवेंद्र कुमार से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि वाहन को क्रेन के माध्यम से यहां से निकलवाकर थाने में हम खड़ा करवा कर बस के माध्यम से प्रयागराज जाकर गंगा स्नान करेंगे। हादसे ने हम लोगों की हिम्मत तोड़ी थी,लेकिन ईश्वर की कृपा थी कि हम सभी सुरक्षित हैं, और हम सब कुछ घंटे के अंदर ही किसी अन्य वाहन से कुंभ के लिए रवाना होंगे। घर से निकलते वक्त हम सभी लोगों ने गंगा स्नान कर घर लौटने की कसम खाई थी, वह कसम हम पूरी करें

गे। 

Post a Comment

0 Comments