Ticker

पंचायत की अनुमति के बगैर ही कॉलरी हो रही शुरू, कमिश्नर कार्यालय पहुंचे लोगों ने दर्ज करवाई शिकायत, अगर नहीं हुई कार्यवाही तो करेंगे आंदोलन



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। शहडोल मुख्यालय से लगे रौघढ़ गांव के कई दर्जन लोग जनसुनवाई में कमिश्नर के दरबार पहुंचे और शिकायत कर बताया कि उनके गांव में नियम विरुद्ध तरीके से कॉलरी प्रारंभ की जा रही है । पूर्व में उन्होंने उमरिया कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी, लेकिन उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसको लेकर ग्रामीण काफी नाराज थे और कमिश्नर के पास पहुंच अपनी शिकायत देकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

 ग्राम पंचायत रौघढ़ के ग्रामीणों ने क्षेत्र में नियम विरुद्ध तरीके से कॉलरी प्रारंभ किए जाने की शिकायत कमिश्नर से की है। मंगलवार को ग्रामीणों ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया कि सीमेंट कंपनी ग्राम पंचायत रौगढ़ में बिना ग्राम सभा किए एवं पेसा एक्ट के रजिस्टर में हेरफेर करते हुए कोयला ब्लॉक प्रारंभ करने की तैयारी में है, जिस पर रोक लगाई जाए। अगर इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मरवाटोला में 6 ब्लॉक आवंटित हुआ है, जिसमें अन्य गांवों के साथ रौगढ़ के ग्रामीणों की भूमि शामिल है। कंपनी ग्रामीणों की भूमि का नियमानुसार अधिग्रहण कर ओपन कास्ट पद्धति से खदान से कोयले का खनन कर परिवहन करेगी। ग्रामीणों का कहना है कि भूमिगत खदान से जल स्त्रोत खत्म हो जाएंगे। भूमि बंजर हो जाएगी इसके साथ ही जीविकोपार्जन का साधन पूर्णतः ‍समाप्त हो जाएगा। भूमिगत खदान होने जमीन धंसने की संभावना बढ़ जाएगी एवं प्रभावित होगा। इस दौरान काफी संख्या में लोग कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही की मांग की है, वहीं लोगों का कहना है कि अगर इस पर कार्यवाही नहीं की गई तो, गांव में ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments