शहडोल। सादिक खान
शहडोल। यातायात जागरूकता को लेकर शहडोल पुलिस का आज अनोखा अंदाज देखने को मिला। अभी तक लोगों ने यह देखा होगा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने जैसे हेलमेट ना पहने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट ना लगाने वालों का तत्काल चालान कर दिया जाता है । वहीं दूसरी ओर मंगलवार को शहडोल पुलिस ने हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को रोका और उन्हें ससम्मान चाय पिलाई।
ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता पैदा हो, बिना किसी भय के नियमों का पालन करें। बता दें कि मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे क्रमांक 43 में शहडोल बुढार के बीच किआ शो रूम जमुआ में यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान लगाया हुआ था। मार्ग से कई ऐसे दुपहिया वाहन निकल रहे थे जिनके चालकों के सिर में हेलमेट नहीं थे। पुलिस ने उन सभी बाइक चालकों को रोका, उन्हें बाकायदा चाय पिलाई और यातायात नियमों का हवाला देते हुए यह समझाइस दी कि हेलमेट लगाना आपकी ही सुरक्षा के लिए हितकर है,घर में आपका परिवार इंतजार कर रहा है। ठंडे दिमाग से सोचिए और हेलमेट लगाकर चलिए।
इस समझाइए का असर यह हुआ की वाहन चालकों ने तुरंत जाकर हेलमेट भी खरीदा और इसका उपयोग करने का संकल्प लिया। साथ ही यह भी संकल्प लिया कि वह अपने ऐसे सभी साथियों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाइस देंगे जो उनके करीबी हैं दोस्त हैं और रिश्तेदार हैं ।
इस संबंध में यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित का कहना है कि हमारा उद्देश्य किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना नहीं है । जब वाहन चालकों का चालान किया जाता है तो यह कार्रवाई वैधानिक है, और हमें करनी ही होती है , लेकिन वाहन चालकों को चाय पिलाकर समझाइए देने का उद्देश्य यही था की नागरिक बिना किसी डर भय के यातायात नियमों का पालन करें और लोगों को भी ऐसा करने की समझाइए दें, आज 40 वाहन चालकों को चाय पिलाकर यह समझाइए दी गई है।
0 Comments