शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, हर दिन चोरी धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं और इन चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। हाल में ही गांधी चौक के समीप एक बुजुर्ग महिला को हिप्नोटाइज कर कुछ युवक शहर के हृदय स्थल से उसके कीमती गहने ले कर फरार हो गए थे। शहडोल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में थी की अब एक दुसरी बडी घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में हो गई है। बस स्टैंड में दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी से 3 लाख रुपए निकाल कर बदमाश फरार हो गए हैं।
बताया गया कि जयसिंहनगर बस स्टैंड में दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी से पैसा चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार निगई गांव के एक शिक्षक बैंक से 3 लाख रुपए निकालकर रवाना हुए। इसी दौरान वह बस स्टैंड में बाइक खड़ी कर फल खरीद रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और पलक झपकते बाइक की डिग्गी से पैसा चुराकर फरार हो गए। शिक्षक जबतक कुछ समझ पाते तब तक बदमाश रफू चक्कर हो चुके थे। शिक्षक के हल्ला गुहार करने पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने बताया कि शिक्षक जीवनलाल नट अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में यह रकम रखे हुए थे, जिसे अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया है। शिक्षक जब फल खरीद रहे थे उसी दौरान यह घटना घटी है ।शिक्षक ने आरोपियों को डिग्गी से पैसा निकलते देखा और उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह कोशिश नाकाम रही।
देर से पहुंची मौके पर पुलिस
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मौके पर पहुंचने में काफी देरी लगा दी, शिक्षक ने स्थानीय लोगों की मदद से बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन जब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस को भी आने में काफी वक्त लगा जिसकी वजह से आरोपियों को पकड़ने में पुलिस के साथ लोग नाकाम रहे।
एसपी ने बदमाशों की सूचना पर किया इनाम घोषित
शिक्षक के रुपए लेकर भागे बदमाशों पर एसपी ने तत्काल एक्शन लिया और जयसिंहनगर थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं। एवं बदमाशों की सूचना देने वाले व्यक्ति को नगद दस हजार के इनाम की भी घोषणा की है। आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसे पुलिस ने जारी किया है।
0 Comments