Ticker

6/recent/ticker-posts

दो घरों में दिनदहाड़े चोरी,ढाई किलो चांदी और 12 तोला सोना ले गए बदमाश, अब पुलिस कर रही तलाश

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सुने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है, पुलिस अब परेशान है, चोरों की तलाश में टीम जुटी हुई है,अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों घर से हुई चोरी लगभग 15 लाख से अधिक की है,जिसमें 12 तोला सोना, ढाई किलो चांदी शामिल है। घटना जिले के ब्यौहारी एवम अमलाई थाना क्षेत्र में हुईं है।जिले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं, हर दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, अब दिनदहाड़े घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार अमलाई थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ए/14 में रहने वाले दीप नारायण द्विवेदी के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई है, दीप नारायण ने पुलिस से बताया कि वह कालरी कर्मचारी हैं। और मंगलवार की सुबह 11:00 बजे परिवार को लेकर बरगवां एक शादी में शामिल होने गए थे, शाम 4:00 बजे जब घर लौटे तो घर के सामने लगी खिड़की टूटी हुई थी,और दरवाजा खुला था, उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जिससे यह अंदेशा लगाया जा सकता था की उनके घर चोरी हो गई है। पुलिस ने बताया कि दीप नारायण द्विवेदी के घर से पांच तोले सोने के जेवर एवम आधा किलो चांदी के जेवरात एवम नगद 50 हजार की चोरी हुईं है। यह घटना सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच दिनदहाड़े हुई है। जिस पर अब पुलिस की पेट्रोलिंग व फिक्स पॉइंट पर भी अब चोरों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।पुलिस अब मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। 

ठीक इसी तरह से ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है।दिनदहाड़े यहां भी चोरी हुई है , बताया गया कि परिवार के सभी सदस्य रीवा गए हुए थे, शिकायतकर्ता हरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पास के गांव में ही सेल्समैन है। परिवार के अन्य सदस्य पहले ही रीवा जा चुके थे, और उन्हें भी सुबह 9:00 बजे रीवा जाना पड़ा, शाम को जब कोरियर वाला घर पहुंचा तो उसने बताया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद घटना का पता चल पाया, जिसके बाद हरेंद्र ने पास में रह रहे अपने रिश्तेदार को उसकी जानकारी दी, जब वह घर पहुंचे तो देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था, और घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब तक रीवा से हरेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोग वापस लौट आए और अंदर जा कर देखा तो अलमारी में रखे सभी जेवरात चोरी हो चुकी थे, पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता मंगलवार की सुबह 9:00 बजे घर में ताला लगाकर रीवा चले गए थे,शाम को जब कोरियर वाला पार्सल देने के लिए उनके घर पहुंचा तो उसने फोन पर उन्हें बुलाया लेकिन परिवार ने कहा कि हम रीवा में हैं, तब कोरियर वाले ने कहा कि आपके घर का तो दरवाजा खुला हुआ है। तब जा कर चोरी की घटना का पता चल पाया। हरेंद्र के अनुसार 7 तोला सोने के ज़ेवर एवं 2 किलो चांदी के जेवर तथा 27 हजार रुपए नगद की चोरी हुई है।

Post a Comment

0 Comments