शहडोल सादिक खान
शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट में लोहे से लदा ट्रक खाई में गिर गया, जिससे ट्रक की बॉडी और इंजन अलग अलग हो गए हैं। इंजन के नीचे चालक की दबाने से मौत हो गई , चालक का शव इंजन के नीचे बुरी तरीके से फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है। सड़क से 100 मीटर नीचे लोहे से लदा ट्रक गिरा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ।
जानकारी के अनुसार सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना घट गई, जिसमें रायपुर से लोहा लोड कर आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच ए 8141 सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया, हादसा इतना खतरनाक है कि ट्रक का इंजन और बॉडी दो अलग-अलग हिस्सों में बट गई है , और ट्रक चालक इंजन के नीचे बुरी तरीके से फस गया और उसकी मौत हो गई ,चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस के साथ स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की मौत हो गई है, चालक राम प्रकाश त्रिपाठी उमरिया जिले के इंदवार का रहने वाला है, और वह रायपुर से लोहा लोड का ट्रक में शहडोल की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घट गई। थाना प्रभारी सिंहपुर आर पी रावत ने बताया कि इंजन के नीचे चालक बुरी तरीके से फस गया और उसकी मौत हो गई है। शव को निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस टीम लगी हुई है, जेसीबी को मौके पर बुलवाया गया है, सड़क से 100 मीटर नीचे यह इंजन पड़ा हुआ है जिसमें रेस्क्यू करने में कुछ दिक्कतें आ रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है, शव निकालने के लिए कटर मशीन के साथ रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलवाया जा रहा है
।
0 Comments