शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव का रहने वाला युवक रविवार की शाम से घर से लापता था, जिसकी लाश सोमवार को गांव के समीप पुरानी मंदिर के पास मिली है,जिसके बाद गांव के लोगों में गुस्सा है लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसकी लाश यहां फेंकी गई है, मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, लोगों की मांग थी कि फोरेंसिक डॉक्टर के साथ डॉग एस्कॉर्ट को मौके पर बुलाया जाए, जिसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक डॉक्टर एवं डॉग एस्कॉर्ट को मौके पर बुलाकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव का रहने वाला जयपाल सिंह गोड (32) रविवार की शाम से अपने घर से लापता था, युवक जब रात भर घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और आज सोमवार को युवक की लाश गांव के एक पुराने मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में मिली। जिसे देख परिजनों को इसकी जानकारी दी गई ,जानकारी लगने के बाद काफी संख्या में लोग यहां इकट्ठा हो गए और युवक हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की है।
पुलिस ने बताया कि लोगों की मांग थी कि यहां फॉरेंसिक डॉक्टर एवं डॉग स्कॉट को बुलाकर इसकी जांच करवाई जाए, पुलिस ने टीम को मौके पर बुलवाया है और पड़ताल की जा रही है।घटनास्थल पर ही युवक की लाश कई घंटे से पड़ी हुई है। परिजनों एवं गांव के लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया,पुलिस मामले की अच्छे से जांच करें।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि फॉरेंसिक एवं डॉग स्कॉट की टीम को मौके पर बुलवाया गया है।युवक के शरीर में कोई भी चोट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा,पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत किन वजह से हुई है, अभी मर्ग कायम कर जांच की जाएगी।
0 Comments