शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले अमलाई थाना क्षेत्र से सटे गांव बकही में काफी दिनों से अवैध कोयले का खनन कर परिवहन किया जा रहा था, यह स्थान अमलाई थाना क्षेत्र से सटा हुआ है, और अनूपपुर जिले में आता है। जिसकी वजह से कार्यवाही करने में शहडोल पुलिस को दिक्कतें हो रही थी, अनूपपुर पुलिस का कहना था कि यहां अवैध कोई खनन नहीं हो रहा है ,पर बुढार पुलिस ने कोयल का अवैध परिवहन करते एक मिनी ट्रक को जप्त कर यह साबित कर दिया कि बकही से लगातार कोयले का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। इस मामले पर पुलिस ने कोयला लोड कराने वाले एक युवक सहित कुल चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है, एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है , फरार तीन आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार बुढार थाना पुलिस ने रुंगटा तिराहे से एक मिनी ट्रक को जप्त किया है , जिसमे कोयला लोड था, पुलिस ने बताया की वाहन क्रमांक एमपी 18 जी ए 3978 में कोयले का अवैध परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पुलिस को लगी और पुलिस रुंगटा तिराहे के पास घेराबंदी कर इस मिनी ट्रक को जप्त किया । पुलिस को देखकर चालक विक्कू वाहन से कूद कर फरार हो गया,तो वहीं वाहन में बैठा दूसरा आरोपी संदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वाहन का मालिक राहुल सिंह है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह कोयला बकही गांव से अवैध खनन कर वाहन में लोड शहडोल के पांडव नगर के रहने वाले मोनी सिंह ने करवा था। जिससे बुढार परिवहन किया जा रहा था, तो रास्ते में पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अमलाई थाना क्षेत्र से यह सीमा सटी हुई है, अमलाई पुलिस के साथ-साथ अनूपपुर पुलिस की मिली भगत से कोयल का अवैध खनन बकही से हो रहा है। और जगह-जगह कोयले का अवैध परिवहन भी किया जा रहा है। बीते दिनों भी एक ट्रक को ब्यौहारी पुलिस ने जप्त किया था जिसमें कोयला लोड था, जांच में यह पता चला की वह कोयला भी बकही की अवैध खदान से लोड हुआ था।ग्रामीणों के अनुसार इस खदान से दिन और रात मिलाकर 24 से अधिक वाहन लोड होकर कोयल का अवैध परिवहन करते हैं। हर वाहन अमलाई थाना क्षेत्र से हो कर गुजरता है।
0 Comments