Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल एसपी अपने नवाचार को लेकर फिर एक बार चर्चा में,व्हाट्सअप ग्रुप से सवा लाख से ज्यादा लोगों को जोड़कर हर दिन कर रहे जागरूक

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल । पुलिस अधीक्षक शहडोल अपने नवाचार को लेकर फिर एक बार सुर्खियां बटोर रहे हैं,इस बार तो उन्होंने साइबर फ्रॉड रोकने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए सोशल मीडिया को अपना शहर बनाया है। पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव जिले के 15 थानों और तीन पुलिस चौकिया के माध्यम से गांव-गांव को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ने का प्रयास में जुटे हैं। एसपी के इस नवाचार से पुलिस एक साथ हजारों ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सकती है और अपने सूचना तंत्र को भी मजबूत करने की दिशा में कार्य करेगी। एसपी के निर्देश पर शहडोल पुलिस लगातार सोशल मीडिया का सहारा लेकर ग्रामीणों को अपने वाट्सअप ग्रुप में जोड़ने का काम कर रही है। 

अब तक बनाए गए 524 वाट्सअप ग्रुप 

एसपी रामजी श्रीवास्तव के निर्देश के बाद जिले के 15 थानों और तीन पुलिस चौकियों के द्वारा अब तक 524 ग्रुप बनाये जा चुके हैं। इन ग्रुपों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं 256 मोबाइल नंबरों के ग्रुप में लगातार संभ्रांतजनों का जोड़ा जा रहा है। 

पुलिस द्वारा अपने थाना और चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी गांव का एक अलग व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जा रहा है। अब तक बनाए ग्रुप के माध्यम से 1.25 लाख से ज्यादा लोग पुलिस के इस नवाचार से जुड़ चुके हैं। एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को जोड़ने का काम लगातार जारी है। 

हर वॉट्स-एप ग्रुप में एडमिन के तौर पर बीट प्रभारी से लेकर थाना प्रभारी होते हैं। इनके साथ खुद पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव न सिर्फ जुड़े हुए हैं, बल्कि विभिन्न सूचनाएं व जागरूकता संबंधी वीडियो तथा जानकारी गु्रपों में डाली जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि सायबर फ्रॉड इन दिनों सबसे बड़ी समस्या है, इससे निपटने के लिए आमजनों में जागरूकता लाना ही सबसे जरूरी है। बनाये गये वॉट्स-ग्रुपों में प्रतिदिन एक या उससे अधिक जागरूकता संबंधी वीडियो डाले जा रहे हैं, उन्हें आमजन स्थानीय ग्रुप में शेयर भी कर रहे हैं। 

एसपी ने बताया इसके माध्यम से सडक़ दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता लाना भी है, दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सके, यातायात के नियमों का पालन कैसे करें तथा आपातकाल स्थिति में किस तरह किसी की मदद की जाये, इस संदर्भ के वीडियो व जानकारी आमजन तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम वॉट्स-एप ग्रुप साबित हो रहा है।  

एसपी रामजी ने बताया कि वॉट्स-एप ग्रुपों के माध्यम से जिले में होने वाली दुर्घटनाओं में अज्ञात व्यक्तियों तथा मृत व्यक्तियों आदि की फोटो पहचान के लिए डालने से काफी मदद मिलने लगी है, वहीं सायबर तथा अन्य फ्रॉड व्यक्तियों के संदर्भ में उनके फोटो साझा किये जा रहे हैं, आमजनों तक बीट से लेकर प्रभारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक के नंबर गु्रप के माध्यम से साझा हो चुके हैं, इस कारण छोटी- छोटी घटनाओं और अपराधों से संदर्भित सूचनाएं आसानी से मिलना शुरू हो चुकी है। हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने जब शहडोल की कमान संभाली थी, तब शुरुआती दिनों में उन्होंने एक रजिस्टर अपने कार्यालय में रखवाया था,और आने वाले हर फरियादियों का एड्रेस नाम और मोबाइल नंबर लिखवाना शुरू कर दिया, जिन फरियादीओ से वह खुद नहीं मिल पाए थे, तो वह बाद में स्वयं फोन कर फरियादियों से चर्चा कर उनकी शिकायत फोन पर सुनकर उसका समाधान करवा रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments