शहडोल। सादिक खान
शहडोल। केशवाही चौकी के जमुनिया गांव के एक खेत में 16 वर्षीय किशोर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है।किशोर मंगलवार की शाम से घर से लापता था और बुधवार को उसका शव घर से महज 300 मीटर की दूरी पर खेत में देखा गया है। किशोर के शव को देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई , जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार केशवाही चौकी के जमुनिया गांव के रहने वाले गणेश कुशवाहा के पुत्र आदित्य कुशवाहा (16) का शव उनके घर से 300 मीटर की दूरी पर एक खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला है। ग्रामीणों ने किशोर के शव को देखकर परिजनों को मामले की जानकारी दी, परिजनो ने बताया की आदित्य मंगलवार की शाम से ही घर से लापता था जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। खेत में मिले किशोर के शव की जानकारी पुलिस को दी गई है, जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे जांच कर रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आदित्य कुशवाहा मंगलवार की शाम से घर से लापता था, जिसका शव घर से 300 मीटर की दूरी में एक खेत में मिला है। शव के मुंह से फेन जैसा कुछ निकाला दिखाई दे रहा है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटनास्थल पर ग्रामीणों के साथ परिजन काफी संख्या में मौजूद हैं और हत्या की आशंका जताते हुए एफएसएल डॉक्टर की टीम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। चौकी प्रभारी आशीष झारिया केशवाही ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया है।
चौकी प्रभारी श्री झरिया ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है,एफएसएल डॉक्टर की टीम मौके पर आ रही है, शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
0 Comments