Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल एसपी का नवाचार,यातयात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का ट्रैफिक पुलिस लिखेगी मोबाइल नंबर, भेजे जाएंगे मैसेज

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। अगर आपने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन नहीं किया और इस दौरान आपका सामना यातायात पुलिस से हो जाता है ,तो फिर आपका मोबाइल नम्बर सीधे यातायात पुलिस कर्मियों के रजिस्टर में दर्ज हो जाएगा । हालाकि ऐसा किसी कानूनी कार्यवाही के तहत नहीं बल्कि उस वाहन चालक को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने एवं नियमो का उल्लंघन करने पर होने वाले नुक्सान के प्रति सजग करने के लिए किया जाएगा ।दरअसल यह नवाचार शुरू करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात थाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया ।  

उन्होंने इसके पीछे के उद्देशयो पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हजारो लोगों की जान चली जाती है । जबकि यातायात नियमो का पालन नहीं करने पर लाखो वाहन चालकों पर कार्यवाहियां की जाती है ,उनका चालान काटकर उनसे अर्थदंड वसूल किया जाता है ,बावजूद इसके सड़क दुर्घटनाए लगातार हो रही हैं । इसके पीछे मूल कारण यातायात नियमो के विरुद्ध वाहन का चलाना एक मात्र कारण है । और इसे केवल वाहन चालको के अंदर जागरूकता लाकर ही रोका अथवा कम किया जा सकता है ।  

इसके लिए जिले पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमो का उल्लंघन करते पाए जातें हैं ,उनका वाट्स्प नम्बर लेकर यातायात पुलिस कर्मियों से उन नम्बरों का एक वाट्स्प ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है । इस ग्रुप के जरिए हर दिन उस लापरवाह वाहन चालक के मोबाइल में यातायात के प्रति जागरूकता पैदा करने ,नियमो का उल्लंघन करने पर होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक नुक्सान से सम्बन्धित वीडियो हर दिन भेजने को कहा गया है । ताकि ऐसे वीडियो एवं इससे सम्बन्धित लेखों के जरिए जागरूकता पैदा की जा सके । क्योंकी केवल आर्थिक दण्ड के रूप में वाहन चालकों का चालान कर देने भर से सड़क दुर्घटनाओं को रोक पाना एवं उसमे कमी लाना संभव होता दिखाई नहीं दे रहा है । 

 यातायात उप पुलिस अधीक्षक मुकेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक का यह नवाचार निश्चित ही वाहन चालकों में यातायात नियमो के प्रति जागरूकता पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा । क्योंकी जब दिनभर वह व्यक्ति दुर्घटनाओं के कारणों और उससे बचाव के बारे में जानेगा तो यकीनन एक दिन वह इनका पालन करने वाला बन जाएगा ।   

इस यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत इस वर्ष कम से कम 25 प्रतिशत दुर्घटनाओं में में कमी लाने का भी लक्ष्य रखा गया है । इसलिए वर्तमान समय यातायात थाना परिसर से सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा व हमे परवाह है अपनों की .थीम पर विभिन्न आयोजन कराए जा रहें है ,जिसमे चित्रकला ,रंगोली तथा निबंध समेत अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं । कार्यक्रम में यातयात थाना प्रभारी एवम सूबेदार प्रियंका शर्मा, प्रधान आरक्षक विवेकानंद तिवारी,संजय उपाध्याय सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल रही।


Post a Comment

0 Comments