शहडोल।सादिक खान
शहडोल,नोरोजाबाद । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नोरोजाबाद की पावन धरती पर देशभक्ति कव्वाली गजल व गीतों के तराने गूंजेंगे।कौमी एकता की मिशाल रहे।कौमी एकता कमेटी बाजारपुरा नोरोजाबाद जिला उमरिया द्वारा।26 जनवरी दिन रविवार को रात्रि 8: बजे से शानदार देशभक्ति गीत गजल व कव्वाली का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के प्रमुख गुलाम उबेद नियाजी (भल्लू भाई) द्वारा समस्त नगर तथा जिले वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।श्री उबेद ने बताया है कि इस शानदार आयोजन में देश के जाने-माने कव्वाल एवं गजल गायक जीशान सिद्दीकी( इंडियन आइडल सिंगर ) द्वारा देशभक्ति कबल्ली व गजल की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।यह आयोजन नोरोजाबाद बाजार पुरा (गोपाल टॉकीज) के समीप 26 जनवरी की रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। नियाजी ने बताया है कि कौमी एकता कमेटी बाजार पुरा के मिन जानिब से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कमेटी के समस्त सदस्य एवं नगर वासियों का पूरा सहयोग बना हुआ है।उन्होंने बताया कि इस आयोजन लेकर समस्त नगर एवं जिले वासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।गुलाम उबेद नियाजी ने बताया है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया),सुश्री शकुंतला प्रधान अध्यक्ष नगर नगर परिषद बिरसिंहपुर पाली। के सी साहू महाप्रबंधक जोहिला एरिया।सुमन कुमार उप क्षेत्रीय प्रबंधक जोहिला क्षेत्र होंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार नोरोजाबाद अभयानंद शुक्ल, थाना प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्रा,अध्यक्ष नगर परिषद नोरोज़बाद ,नगर परिषद उपाध्यक्ष नईम बेग।तथा मुख्य नगर परिषद अधिकारी ज्योति सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेगी।
0 Comments