Ticker

6/recent/ticker-posts

देवलौंद में तीन दिनों में अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जप्त, लगातार जारी है रेत का काला कारोबार



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद देवलौंद पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है तीसरे दिन भी रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर चालक व मालिक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। यह वही क्षेत्र है जहां बीते साल पटवारी की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थीं, उस दौरान पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर पूर्णतः रोक लगा दी थी,लेकिन फिर से यह अवैध काला कारोबार शुरू हो गया है। तीन दिनों में तीन ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही कर यह साबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार देवलोंद पुलिस द्वारा रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया की ग्राम खोखरा टोला बुढ़वा के पास रेत का अवैध उत्खन्न कर परिवहन की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। चालक आशू द्विवेदी 19 वर्ष पिता भगवानदास द्विवेदी निवाली धरी नंबर 2 परौहन टोला एवं वाहन स्वामी गोलू सोनी निवासी बुढ़वा से रेत परिवहन के संबंध में कोइ भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।जिस पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक-वाहन मालिक के विरूद्ध कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने बताया की तीसरे दिन यह रेत से भरे तीसरे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है तीनों ही मामलों पर चालक मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

देवलौंद वहीं क्षेत्र है जहां पिछले वर्ष पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर रेत माफियाओं ने हत्या कर दी थी, पटवारी प्रसन्न सिंह अवैध खनन रोकने अपनी टीम के साथ पहुंचे थे, तभी अवैध रेत से भरे एक ट्रैक्टर को आता देख पटवारी ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर ने उन्हें कुचलते हुए आगे की ओर बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर इस क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन दोबारा से यहां रेत का काला कारोबार शुरू हो गया है। तीन दिनों में अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टरो पुलिस ने जप्त कर यह साबित कर दिया है

Post a Comment

0 Comments