Ticker

6/recent/ticker-posts

भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, कई टुकड़ों में बाइक



शहडोल। सादिक खान 


शहडोल। तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर में घटी है। बाइक सवार युवक शहडोल से जैतहरी जा रहा था, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया । और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार बुढार से शहडोल की ओर आ रही तेज रफ्तार कार एमपी 18 सीए 6765 ने कंचनपुर में बाईक सवार युवक जितेंद्र कुमार जोगी (25) को ठोकर मार दी, बाईक सवार युवक शहडोल से अपने घर जैतहरी जा रहा था। आमने-सामने भिड़ंत होने से बाईक के कई टुकड़े हो गए। तेज आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग मौके पर दौड़ पड़े और बाईक सवार युवक को अस्पताल भिजवाने के लिए उसे उठाया गया लेकिन युवक की सांस मौके पर ही रुक गई थीं। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बाईक सवार युवक के शव को मौके से अस्पताल पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवाया गया। थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया है कि बाईक पुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। कार चालक के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। युवक शहडोल में अपने भाई से मुलाकात कर अपने घर जैतहरी जा रहा था तभी कंचनपुर के पास यह घटना घटी है। घटना के बाद शहडोल बुढार हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी, थाना प्रभारी ने बताया की हमें सूचना लगी तो टीम मौके पर तत्काल पहुंचकर जाम हटवाया और सड़क के बीचो-बीच पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक को भी किनारे करवा कर शव को अस्पताल रवाना किया गया


Post a Comment

0 Comments