Ticker

    Loading......

अमलाई थाना प्रभारी ने कर दिखाया कमाल, 24 घंटे में पकड़ा गया हत्या का मुख्य आरोपी

शहडोल। ईट भट्टा के रहने वाले युवक की रहस्यमय तरीके से हत्या का मामला सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा था, और सड़क पर जाम लगाते हुए परिजनों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था, आरोपी की गिरफ्तारी की परिजनों के साथ स्थानीय लोग मांग कर रहे थे। जिसके बाद इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी को कड़े निर्देश जारी किए कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाए। जिसको लेकर थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने अपनी टीम के साथ कड़ी मेहनत कर मुख्य आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।


राकेश पनिका घर से तीन दिनों से लापता था जिसकी गुम होने की शिकायत परिजनों के द्वारा थाने में की गई थी, पुलिस ने राकेश की गुम होने की शिकायत दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी, मंगलवार को युवक का शव संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने फोरेंसिक डॉक्टर से शव का परीक्षण भी कराया था, जिसमें यह बात सामने आई थी कि युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। मामला दर्द करते हुए पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि आपसी विवाद को लेकर यह हत्या हुई है जिसमें मुख्य आरोपी संदीप पाल को छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा से गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य की भी तलाश पुलिस कर रही है पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुल छह आरोपी हैं मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है विवेचना की जा रही है जल्द ही इस पूरे मामले पर पुलिस एक बड़ा खुलासा करेगी।

Post a Comment

0 Comments