शहडोल। सादिक खान
शहडोल। शनिवार की शाम शहर सहित ग्रामीण इलाकों में अचानक विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सब स्टेशन के समीप 220 लाइन में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण जयसिंहनगर कुछ हिस्सा, गोहपारू, सिंहपुर व शहडोल फीडर के अंतर्गत आने वाले शहर समस्त ग्रामीण इलाके की विद्युत सप्लाई प्रभावित हैं, 220 सब स्टेशन में टावर का तार टूट जाने के कारण लगभग 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। कार्यपालन अभियंता दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि सब स्टेशन में सुधार कार्य जारी है। सुधार कार्य के दौरान समय को घटाया व बढ़ाया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि सब स्टेशन में युद्ध स्तर पर शहडोल एवम चचाई की टीम कार्य कर रही है। जल्द ही विद्युत सप्लाई शुरू जाएगी।
0 Comments