शहडोल। सादिक खान
शहडोल। स्कूल से घर लौटते वक्त आठवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है,दो मनचलों ने छात्रा का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है, छात्रा जब सीधी पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने उसे महिला थाने भेज दिया, महिला थाने पहुंच परिजनों के साथ छात्रा ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
जिले में महिला संबंधित अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है। बीते दो दिनों पहले ही गोहपारू में एक युवती पैदल घर जा रही थी तभी रास्ते में उसके साथ चाकू की नोक में दुष्कर्म का मामला सामने आया था, अब एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना ने पुलिस की कर प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 13 वर्षीय छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में दो मनचलों ने उसके साथ कमेंट करते हुए छेड़छाड़ की,जब छात्रा ने मनचलों से बचने के लिए उन्हें अनदेखा कर तेजी से घर की ओर बढ़ने लगी तभी दोनों मनचलो ने छात्रा का दुपट्टा भी खींचा ।घटना के बाद डरी सहमी छात्रा अपने घर पहुंची और मां को पूरी घटना के बारे में बताया।
मां अपनी पुत्री को लेकर सीधी पुलिस के पास पहुंची लेकिन सीधी पुलिस ने उसकी मदद करने से उसे मना कर दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला सब इंस्पेक्टर ना होने की वजह से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई ,और उसे महिला थाने भेजा गया, जहां छात्रा अपने परिजनों के साथ अपने साधन से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी आपबीती बताते हुए महिला थाने में मनचलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।पुलिस ने दो मनचलों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पड़ता शुरू कर दी है।महिला थाने पहुंची छात्रा ने पुलिस से बताया कि एक दिन पहले भी दोनों मनचलो ने उसका पीछा कर स्कूल तक पहुंच गए थे,जहां शिक्षक ने डांट फटकार कर दोनो का भगा दिया था, जिसके दुसरे दिन स्कूल से घर जाते समय दोबारा यह घटना घटित हुई है।
सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर ना होने की वजह से सीधी थाने में छात्रा की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थीं, महिला थाने भेज कर एफ आई आर करवाई ग
ई है,
0 Comments