शहडोल। सादिक खान
शहडोल। दो भाईयों के बीच में किसी बात को लेकर चलती बाइक में विवाद हो गया इसी दौरान रास्ते में नाराज़ हो कर नदी में छोटे भाई ने ये कहते हुऐ छलांग लगा दी की अब मुझे जिंदा नहीं रहना है। छोटे भाई को नदी में छलांग लगाते देख बड़े भाई ने भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया, बताया गया की बुढार थाना क्षेत्र के छाटा निवाशी दीपक सिंह 24 वर्ष जो आपने चचेरे भाई आकाश 17 वर्ष के साथ बाइक में बुढार से आपने गांव छाटा जा रहा था, इसी बीच दोनो भाईयो में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, मामला इतना बड़ गया की चलती बाइक में ही दोनो एक दुसरे पर नाराजगी दिखाने लगे, इसी बीच ग्राम जरवाही के समीप जैसे ही पहुचे तभी छोटे भाई ने बाइक रुकवाई और वही सोन नदी पुल से नीचे छलांग लगा दी, बडा भाई मदद के लिए गुहार लगा ही रहा था, वही आसपास कुछ लोग मौजूद थे और तुरंत मौके पर पहुंचे बड़े भाई ने घटना के संबंध में उन्हे बताया और तुरंत उसे बचाने के लिए सोन नदी में छलांग लगा दी, वही मौके पर मोजूद लोगो ने दोनो भाईयो को बचाने की कोशिश की लेकीन सोन नदी में तेज बहाव के कारण वो दोनो पल भर में ही नदी के तेज बहाव में नज़र से ओझल हो गए, तत्काल लोगो ने इस मामले की जानकारी बुढार पुलिस को दी घटना की जानकारी लगाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरफ की टीम को भी बुलाया गया तत्काल दोनो भईयो की खोजबीन शुरु की गई लेकीन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।परिजनो को भी इस घटना की जानकारी दी गई मौके पर लोगो का हुजूम लगा हुआ था। हर संभव प्रयास किए जा रहे है। दोनो भाईयो की खोजबीन के लिए । यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे की बताई गई है।थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल ने बताया की दो चचेरे भाइयों की किसी बात को लेकर नदी में कूदने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेज कर तलाश की जा रही है।
0 Comments