Ticker

6/recent/ticker-posts

सी,एच,ओ को नहीं आता आयरन सुक्रोज लगाना, सीएमएचओ ने कहा एम डी को लिखूंगा पत्र



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। शहडोल अजब है गजब है, यह इसलिए अजब और गजब है कि यहां जिले के एक उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से आयरन सुक्रोज लगते नहीं आता, यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनके विभाग के अधिकारियों ने साफ तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। नारद में प्राथमिकता से एक खबर चलाई गई थी, जिसमें बीते दिनो छीरहटी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने एक ग्रामीण महिला को यह कहकर आयरन सुक्रोज की दवा नहीं लगाई कि उसके सब सेंटर में यह दवा उपलब्ध ही नहीं है, जिसकी जानकारी नारद टीम को लगी ,जिस पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से बातचीत की गई तो उन्होंने साफ तौर पर बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में काफी मात्रा में आयरन सुक्रोज की दवा उपलब्ध है।लेकिन वहां पदस्थ cho को यह दवा गर्भवती महिलाओं को लगाना ही नहीं आता। सीएमएचओ ने इस पर कड़ी कार्यवाही करने की बात करते हुऐ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से इसकी रिपोर्ट मंगवाई गई है,रिपोर्ट आने के बाद उनके द्वारा एनएचएम,एम,डी को यह रिपोर्ट भेजी जाएगी। और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाई जायेगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गांव में लोगों को समुचित उपचार मिल सके, जिसको लेकर फील्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की शासन ने नियुक्ति की है ।लेकिन यह लोग लापरवाही बरत रहे हैं,कई बार मामले की शिकायत आई है ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments