Ticker

6/recent/ticker-posts

आन बान शान से लहराया तिरंगा,कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में आन बान शान से तिरंगा लहराया है,इसी कड़ी में शहडोल जिले में परम्पारिक और उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया,जहां कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली,समारोह में कलेक्टर ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंग के गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया, स्वाधीनता दिवस समारोह में सुरक्षाबलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपति जी का जयघोष किया,समारोह में जिला पुलिस बल शहडोल से सूबेदार परेड़ कमॉडर प्रियंका शर्मा, परेड-2 सुश्री राजमती परस्ते, उप निरीक्षक डीआईएफ महिला-3 से उप निरीक्षक अर्चना धुर्वे, प्लाटून कमांडर विशेष सशस्त्र बल श्री सूरज सिंह, जिला बल 2 प्लाटून नेहा उइके, होम गार्ड कोमल सिंह, एनसीसी सीनियर में विनय कुमार, एनसीसी बालिका शालू अहिरवार, जूनियर स्काउड कृष्णा सिंह, एनसीसी जूनियर आदिति सिंह, सीनियर स्काउट समर्थ सोंधिया, स्काउड गाउड मीनाक्षी सिंह, शौर्य दल से शाहीन खान, रेडक्रास से समीसा मन्सूरी, वन पाल वन विभाग से महेंद्र सिंह के नेतृत्व आकर्षक मार्च पास्ट किया गया, मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। स्वाधीनता दिवस समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया,मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएँ। आज का पावन दिन भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरों, राष्ट्रभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों के पुण्य-स्मरण का अवसर है। प्रशासन जनोन्मुखी हो, नागरिक विकास और सामाजिक सद्भाव में भागीदार बनें, गरीबों के कल्याण की योजनाएँ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचें, ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है।यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।











Post a Comment

0 Comments