Ticker

6/recent/ticker-posts

कपट पूर्वक लिखवा ली आदिवासी की डेढ़ करोड़ की ज़मीन,,अब पैसा देने में कर रहे अनाकानी ,, न्याय की गुहार लगाता फिर रहा चैतू कोल

 


शहडोल। आदिवासी बाहुल्य संभाग शहडोल में जमीन अर्जित करने की होड़ तेजी के साथ चल रही है। शहडोल के कुछ चतुर चालाक लोगो ने एक आदिवासी से जमीन का सौदा आदिवासी खरीददार के नाम पर किया। पंजीयन कराने के पूर्व क्रेता को शराब का सेवन करवा दिया और लगभग डेढ करोड की बेशकीमती जमीन के बदले उसे महज 1,47000 हजार रुपये देकर ऐसा झांसा दिया कि अब गरीब विक्रेता दर-दर भटक कर इंसाफ की गुहार लगाता फिर रहा है। इतना ही नही डेढ करोड की कीमत की भूमि की रजिस्ट्री महज तीन लाख रुपये क़ीमत बताकर जो खेल गरीब के साथ चालाक लोगो ने खेला है वह किसी के भी समझ से परे है।

फरियादी चैतू कोल पिता बड़कू कोल निवासी वार्ड नं. 2 सोहागपुर में अपनी व्यथा में बताया कि ग्राम देवगवां, पटवारी हल्का सेमरिहा, तहसील पाली, जिला उमरिया म.प्र. स्थित आराजी खसरा नं. 147/1/2 रकवा 0.435 हे. भूमि उसके कब्जे दखल व पट्टे की है। जिसे विशाल सिंह पिता विनोद सिंह, हिमांशु कचेर पिता हितेन्द्र सिंह व रंजीत सिंह पिता सुरेन्द्र बरगाही के द्वारा उक्त आराजी का सौदा 300/- रूपये वर्गफिट में तय कर लिया। 26 जून 2024 को उमरिया उप पंजीयक कार्यालय ले जाते समय गाड़ी में शराब पिलाये और स्लाट पेपर में हस्ताक्षर करा लिए। रजिस्ट्री बुक कराकर पंजीयन के समय 1,47,000/- रूपये दिए और बोले कि बाकी पैसा घर पहुंचकर दे देंगे। चैतू नें बताया कि सभी व्यक्ति मोहल्ले के थे इसलिए मैं उन पऱ विश्वास कर पंजीयन करवा दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि शेष राशि 1,40,77,500/- रूपये जो बचता है उसे वह घर पहुंचकर दे देंगे। चैतू नें बताया कि रजिस्ट्री में भूमि की कीमत 3,00,000/- रूपये ही दर्शायी गयी।


पैसे के बदले मिल रही धमकी  

चौतू ने शिकायत पत्र में कहा कि वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है मजदूरी कर अपना व अपने परिवार को चलाता है । लेकिन सभी लोगों ने धोखे से छल करते हुये हीरालाल कोल पिता बबली कोल के नाम रजिस्ट्री करा लिये और पैसा मांगने पर गाली गलौज करते हैं व जान से मार देने की धमकी भी देते हैं तथा मेरा पैसा नहीं देते हैं अब चैतू का कहना है कि मैं अपनी जमीन इन्हें नहीं देना चाहता हूँ मेरी जमीन वापस दिलायी जाये । उसने बताया कि इस मामले कि शिकायत वह धनपुरी थाना के अलावा पुलिस अधीक्षक शहडोल से भी की थी, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई जिस कारण उनका मनोबल बढ़ा है तथा वह भूमि में कब्ज़ा करने के फिराक में हैं। 

बोगस चेक थमाया 

चैतू नें बताया कि उसे जो चेक दिया गया उसमे हस्ताक्षर गलत हैं साथ ही उसमे नाम जो अंकित हैं वह भी गलत बताया गया हैं इधर चतुर चालाक लोगों नें चेक गुमने की शिकायत भी घुनघुटी चौकी में कर दी। इस प्रकार चैतू कोल की ग्राम देवगवा स्थित आराजी खसरा नं. 147 रकवा 0.435 हे0 भूमि का विशाल सिंह पिता विनोद सिंह, हिमांशु कुमार कचेर पिता हितेन्द्र सिंह व रंजीत सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह बरगाही, बीरू सिंह पिता राजेन्द्र सिंह बरगाही के धोखे छलपूर्वक क्रेता हीरा लाल कोल पिता बबली कोल निवासी ग्राम कोटमा तहसील सोहागपुर शहडोल के नाम से सौदे की राशि 1,42,24,500/- रूपये में से मात्र 1,47,000/- रूपये दिनांक 26/06/2024 को पंजीयन के समय देकर शेष राशि घर में देने को कह कर रजिस्ट्री करा लिया है एवं विशाल सिंह एवं रंजीत सिंह के द्वारा जो रजिस्ट्री के पूर्व जो चेक प्रदान किया गया था वह उक्त चेक में व रजिस्ट्री में बतौर गवाह अलग-अलग हस्ताक्षर होने के कारण चेक वापस प्राप्त हो गया है जिससे मैं अपने स्वत्व की भूमि का सौदे की राशि प्राप्त करने से वंचित हूँ और मेरे साथ संयोजित रूप से कूटरचना कर छल कपट करते हुये धोखाधड़ी किया गया है जिसके आधार पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किए जाने की गुहार उसने पुलिस अधिकारियों से लगाई है।

Post a Comment

0 Comments