शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के जैतपुर थाना मे शनिवार को एक महिला अजीब शिकायत लेकर पहुंची। जहाँ उसने बताया कि उसके निर्माणाधीन मकान के कॉलम को उसके हीं गाँव की कुछ महिलाओ ने जबरन हिला हिलाकर उखाड़ दिया है। शिकायत लेकर पुलिस ने जांच उपरान्त कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटिया निवासी सोभा गुप्ता पति गणेश गुप्ता 29 वर्ष ने थाने मे शिकायत करते हुए बताया कि वह गाँव मे अपने मकान का निर्माण करा रही है। मकान के कई पिलर आधे खड़े किए जा चुके हैं। इस बीच शनिवार को गाँव की ही कुछ महिलाओ ने जबरन विवाद करते हुए मेरे उक्त निर्माण को तोड़ दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस राजस्व अमले से ज़मीन की स्थिति का विवरण लेकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बात कह रही है। जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया की शिकायत आई है राजस्व अमले से जमीन की स्थिति का विवरण लेकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments