Ticker

6/recent/ticker-posts

रेडियोलॉजिस्ट नही, फिर भी देवंता हॉस्पिटल में सोनोग्राफी?स्वास्थ्य विभाग ने मशीन की सील, अधूरी कारवाई कर लौटी वापस

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले मे किस कदर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैँ, इसका ताजा नमूना मुख्यालय के सिंहपुर रोड मे संचालित देवांता अस्पताल मे देखने को मिला। जहाँ कोई भी रेडियोलॉजिस्ट मौजूद नही होने के बावजूद सोनो ग्राफी मशीन का उपयोग किया जा रहा था। साथ ही इसका रजिस्ट्रेशन भी नही होने की बात सामने आई हैँ। जानकारी लगने के बाद  स्वास्थ्य विभाग के अमले ने वहाँ पहुंचकर मशीन को सील कर दिया। लेकिन नियमानुसार उसके जप्ती की कार्यवाही नही की। जबकि पूर्व मे जिले मे बिना अनुमति संचालित सोनो ग्राफी सेंटर्स को सील कर वहाँ से मशीन जप्त कर ली गई थी। विदित हो कि पूर्व मे भी उक्त अस्पताल मे काफी लापरवाही किए जाने के मामले सामने आ चुके हैँ। साथ ही मरीजों से जबरन रुपए ऐठने का भी मामला सामने आया था। जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। अब एक बार फिर बिना रेडियो लॉजिस्ट के नियमविरुद्ध वहाँ सोनो ग्राफी मशीन का संचालन कर मरीजों की जान खतरे मे डाली जा रहीं थी।


शिकायत मिली तो पहुंच गई टीम, अधूरी कारवाई कर लौटी  वापस


बिना अनुमति के संचालित सोनोग्राफी मशीन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की एक टीम ने सील करने की कारवाई की है ,लेकिन जप्ती नहीं बनाई है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार लाल ने बताया कि सूचना पर डॉक्टर आरके शुक्ला के साथ टीम को मौके पर गई थीं, जहां नियम विरुद्ध तरीके से सोनोग्राफी मशीन मिली है। जिसे सील करने की कार्रवाई की गई है। जब सीएमओ से पूछा गया की मशीन की जप्ती क्यों नही बनाई गई है, उन्होंने कहा कि मुझे नियम के बारे में जानकारी ही नहीं है।जानकार बताते हैं कि पूर्व में भी जिले में नियम विरुद्ध तरीके से चल रही सोनोग्राफी मशीन को सील करने के बाद जप्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है। जप्त करना मशीन को जरूरी है अगर अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया तो वह नियम के विरुद्ध है।

Post a Comment

0 Comments