शहडोल /धनपुरी। एचडीएफसी परिवर्तन छात्रवृत्ति, जो सभी भारतीय छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, अब buddy 4Study के माध्यम से आवेदन के लिए उपलब्ध हो चुके हैँ । वजीर एजुकेशन फ़ाउंडेशन के प्रबंधन प्रमुख अनीक अहमद ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि यह छात्रवृत्ति छात्रों को उनकी शिक्षा में वित्तीय सहायता प्रदान करने का उद्देश्य के लिए है, ताकि वे अपने शैक्षिक सपनों को साकार कर सकें।इस छात्रवृत्ति का पात्र छात्रों को अधिकाधिक लाभ मिल सके इसके लिए वजीर एजुकेशन फाउंडेशन निरन्तर प्रयासरत है। श्री अहमद ने बताया कि हमारी सोसायटी छात्रों को इस छात्रवृत्ति के बारे में जागरूक करने और उन्हें आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम छात्रों और उनके परिवारों को ह्ड़फ्क एचडीएफसी परिवर्तन छात्रवृत्ति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं। हम उन्हें आवेदन प्रक्रिया के हर चरण में सहायता प्रदान कर रहे हैं, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकें। जो छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे वजीर एजुकेशन फाउंडेशन के माईकल चौक धनपुरी स्थित कार्यालय मे संपर्क कर सम्पूर्ण जानकारी लें सकते हैँ।
छात्रवृत्ति राशि का श्रेणीवार है प्रावधान
इस छात्रवृत्ति मे अलग अलग कक्षाओ के छात्र छात्राओ के लिए अलग अलग राशि निर्धारित हैँ। जिसमे
कक्षा 1 से 6 के छात्रों के लिए 15 हजार रुपए,
कक्षा 7 से 12 तक अथवा आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक डिप्लोमा धारक छात्रों के लिए 18 हजार,
सामान्य अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 30 हजार,
प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 50 हजार,
सामान्य पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 35 हजार,
प्रोफेशनल पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 75 हजार रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप मे दिए जाने का प्रावधान है।
यह है आवश्यक दास्तावेज
इस छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजो मे पासपोर्ट साइज फोटो, पिछले वर्ष की मार्कशीट्स (2023-24), पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर ID / ड्राइविंग लाइसेंस ), वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण (फीस रसीद / प्रवेश पत्र / संस्थान ID कार्ड / बोनाफाइड सर्टिफिकेट) (2024-25), आवेदक के बैंक पासबुक / कैन्सल्ड चेक (जानकारी आवेदन फॉर्म में भी भरी जाएगी), आय प्रमाण पत्र, (निम्न में से कोई एक ), ग्राम पंचायत/वार्ड काउंसलर / सरपंच द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र तथा पारिवारिक/व्यक्तिगत संकट का प्रमाण (यदि लागू हो) शामिल हैँ।
0 Comments