शहडोल। सादिक खान
शहडोल। मध्यप्रदेश के सतना जिले मे अंतर्राष्ट्रीय कोल आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जुगुल शरद कोल उपस्थित रहे। समाजजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री कोल ने कहा कि हमको आपको गिनती में आना होगा सबको भागीदारी समझनी होगी, सबके साथ आने पर ही समाज का भला होगा। उन्होंने कहा कि कोल आदिवासी समाज भी अपनी कला-संस्कृति को न भूल पाएं। धन्यवाद भाषण में श्री कोल ने कहा समाज की मजबूती के लिये इसके लिये लगातार प्रयास होगेब। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी रमेश प्रसाद कोल ने किया । इस अवसर पर समाजसेवी दादा बसंतलाल कोल ,पैपखरा सरपंच लक्ष्मण रावत ,मढ़ा सरपंच कमलेश कोल ,जयस युवासाथी रामकृष्ण कोल व सतेंद्र रावत के साथ जयस के सभी पदाधिकारी व कोल समाज संगठन के सभी पदाधिकारी वरिष्ठ व कनिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम मे असम,पश्चिमी बंगाल,ओड़िसा,महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश,बिहार,छत्तीसगढ़,झारखंड के साथ मध्यप्रदेश के मुख्य रूप से कोल आदिवासी शामिल हुए। जिसमें विभिन्न प्रदेशो से आये प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। जिसमें विधायक शरद कोल एक अलग अंदाज में नजर आए जिनकी फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
0 Comments