Ticker

6/recent/ticker-posts

बीच सड़क मे जंग देख रुक गए राहगीर…आवारा मवेशियों का धड़पकड़ अभियान बंद

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी एवं शहडोल मे बीते दिनों सांड के हमले मे दो लोगो की मौत के बाद नगरीय प्रशासन द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने अभियान चलाया गया था। लेकिन वह महज खाना पूर्ति तक ही सिमट कर रह गया। अब फिर से पहले की ही तरह सडको पर आवारा मवेशियों का झुण्ड नजर आने लगा हैं। आज सुबह मंगलवार को इन आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी धनपुरी -बुढ़ार मार्ग मे नजर आई। जहाँ दो सांडो के बीच काफी देर बीच सडक जंग होती रहीं। जिससे वहाँ से गुजरने वाले राहगीरो को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोगो को इस बात का भय था कि कही वहाँ से गुजरने के दौरान वह सांड के हमले का शिकार न हो जाए। कुछ लोग डंडा लेकर इन सांडो को भगाने का प्रयास करते नजर आए लेकिन इसका कोई असर सांडो पर नही हुआ। काफी समय तक दो सांड बीच सडक जंग करते रहे। कमीशन दौरान कुछ लोग किसी तरह सड़क के किनारे से निकल गए तो कुछ राहगीरो ने वैकल्पिक मार्ग से जाना मुनासिब समझा। बहरहाल एक बार फिर कोयलांचल नगरी धनपुरी मे आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी शुरू हो गई हैं। जो लोगो के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिले मे आवारा मवेशियों के हमले मे दो लोगो की मौत के बाद भी नपा प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।

Post a Comment

0 Comments