Ticker

6/recent/ticker-posts

आपके सहयोग से ही सम्भव है बच्चों का सर्वांगीण विकास : रीना,,,डीपीएस मे हुईं एसएमसी की बैठक, सदस्यों ने भी दिए सुझाव

 



शहडोल,(माजिद खान )।वजीर एजुकेशन सोसायटी द्वारा कोयलांचल नगरी धनपुरी मे संचालित धनपुरी पब्लिक स्कूल ( डीपीएस ) मे शनिवार को एसएमसी (शाला प्रबंधन समिति ) की द्वितीय मासिक बैठक संपन्न हुईं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्द्यालय की प्रचार्य रीना चक्रवर्ती ने विस्तृत रूप से विद्द्यालय के संचालन के उद्देश्यों के बारे एसएमसी के सदस्यों को बताया। उन्होंने कहा कि बच्चो का सर्वांगीण विकास अभिभावक व शिक्षक के संयुक्त प्रयास से ही संभव हो सकता है। आप लोग नियमित रूप से बच्चों को विद्द्यालय भेजे। अति आवश्यकता पड़ने पर ही स्कूल से अवकाश लें अन्यथा नही। लेकिन इससे पूर्व संस्थान मे लिखित रूप से सूचना अवश्य दें। प्रचार्य श्रीमती चक्रवर्ती ने कहा कि हमारी यह संस्था भविष्य मे शिक्षा के क्षेत्र मे एक नया कीर्तिमान रचेगी, ऐसा मुझे विश्वास है। संस्थान के संचालन प्रमुख अनीक अहमद ने सदस्यो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहें हैं। शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के साथ ही आधुनिक तरीके से शिक्षा के लिए प्रोजेक्टर समेत अन्य संशाधन बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहें है। अन्य गतिविधियों के साथ -साथ श्री अहमद ने विद्द्यालय के आय -व्यय के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। साथ ही हर्ष के साथ यह भी बताया कि इस विद्द्यालय के लिए बड़े परिसर को क्रय करने का प्रयास जारी है। शीघ्र ही वह भी विद्द्यालय के पास होगा और भविष्य मे हमारा विद्द्यालय वृहद परिसर मे संचालित हो सकेगा । इसके पूर्व अलग अलग कक्षाओ के शिक्षिकाओ द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी उपस्थित सदस्यों से साझा की गई। विद्द्यालय परिवार के इस प्रयास की एसएमसी सदस्यो ने प्रशंसा करते हुए विद्द्यालय के उत्थान मे यथा संभव सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर विद्द्यालय की प्रचार्य रीना चक्रवर्ती को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ती पत्र भी भेंट किया गय। अंत मे यूरोप मे कार्यरत वजीर एजुकेशन फ़ाउंडेशन के प्रमुख मोहम्मद आरिफ ने भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित जनों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि भले ही हमारी संस्था द्वारा मुफ्त मे शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है,और किसी का आर्थिक सहयोग इसमें न हो लेकिन इस विद्द्यालय मे आपकी सहभागिता हमारे सामान ही है। जितना यह विद्द्यालय हमारा है उतना ही आपका भी इस पर अधिकार है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी संस्था शिक्षा के क्षेत्र मे और उच्च पायदान तक पहुंचें, इसके लिए आप लोग साथ दीजिये तथा अपने सुझाव भी हमारे साथ साझा करें। अंत मे संस्थान के संचालन प्रमुख अनीक अहमद ने उपस्थित सदस्यो के प्रति आभार प्रकट किया। एसएमसी बैठक मे विद्द्यालय की शिक्षिका रिया तिवारी,ऐमन खान, शहनाज़, नीतू यादव, शायदा नजमी, आरजू, रजनी विश्वकर्मा तथा वैशाली दाहिया समेत शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments