शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ग्राम हर्री स्थित एकलव्य छात्रावास मे कक्षा नौवीं मे अध्यनरत एक छात्र के साथ जमकर मारपीट की गई। जिससे छात्र के आँख के पास काफी गहरी चोट आई है। उक्त घटना गुरुवार शाम की बताईं जा रही है। लेकिन इस घटना के बारे मे परिजनों को जानकारी नही दी गई। अगले दिन शुक्रवार को जब पीड़ित छात्र के पिता ग्राम खामीडोल निवासी विजयभान सिँह के पिता अपने निजी कार्य से शहडोल से लौटते समय बच्चे से मिलने वहाँ गए तब उन्हें इसकी जानकारी लगी। उन्होंने बताया कि छात्रावास मे हीं रहने वाले कक्षा दसवीं के एक छात्र द्वारा उनके पुत्र के साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिसमे उसके शरीर के अन्य हिस्सों के साथ साथ आँख के पास काफी गहरी चोट आई है। लेकिन प्रचार्य श्रद्धांनंद दुबे व छात्रावास अधीक्षक किसी के द्वारा मुझे इस घटना की जानकारी नही दी गई। उल्टे जब मै शुक्रवार को पुत्र से मिलने गया तो मुझे उससे मिलने नही दिया जा रहा था। पहले काफी बहाना किया गया । क्योकि वह लोग नही चाहते थे कि मुझे इस मारपीट की घटना जानकारी लगे और मामला छात्रावास से बाहर आए। पीडित छात्र के पिता ने बताया कि इस घटना के बारे मे मैंने कमिशनर एवं पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि छात्रावास मे रहने वाले छात्रों की समस्त जिम्मेदारी प्रचार्य व अधीक्षक की होती है लेकिन वह इससे बेपरवाह है। ऐसे मे यदि किसी छात्र के साथ कोई अनहोनी वहाँ होती है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा, यह बड़ा सवाल है। इस सम्बन्ध मे ज़ब प्रचार्य श्रद्धानंद दुबे से बात की गई तो उन्होंने गोल मोल जवाब देते हुए कहा कि इस मामले को देखते है।
0 Comments