शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहा मे कार सवार महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमे दीपू उर्फ़ दीप नारायण बैस पिता रामलाल बैस 26 वर्ष निवासी ग्राम खरपा तथा दिलखुश बैस पिता संजय बैस 23 वर्ष निवासी बगदरी थाना ब्यौहारी शामिल है। जबकि तीसरे फरार मुख्य आरोपी राजभान सिँह गोंड़ व उसके अन्य साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। विदित हो कि तीन दिन पहले ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरपा तिराहां मे सरेराह इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना हुईं थी। जहाँ बीच बाजार कार मे सवार महिला के साथ चार पांच आरोपियों द्वारा छेड़खानी करते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की गई। जब महिला के पति व भाई द्वारा इसका विरोध किया गया था तो उनके साथ जमकर मारपीट की गई। साथ हीं बीच बचाव करने आई उक्त महिला के साथ भी मारपीट की गई थी। उस मामले मे थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अरुण पांडेय द्वारा सहयोगी सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कन्नौजिया समेत अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ की गई। थाना प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि शीघ्र हीं घटना मे शामिल अन्य आरोपियों को भी सालाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
0 Comments