Ticker

6/recent/ticker-posts

एसपी के फरमान पर शहडोल में पकड़ाया एक कुंटल से अधिक गांजा,,उड़ीसा से उत्तरप्रदेश जा रही थी खेप, एक आरोपी गिरफ्तार

 


शहडोल। सादिक खान 


शहडोल। जिले के पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक के निर्देशन पर इन दिनों अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार की सुबह यातायात एवं सोहागपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ गांजा की एक बड़ी खेप जप्त की है। एक बोलेरो वाहन में उड़ीसा से यूपी की ओर गांजा ले जाया जा रहा था तभी यातायात एवं सोहागपुर पुलिस को मुखबिर के द्वारा इसकी जानकारी लगी। यातायात एवं सोहागपुर पुलिस ने कोटमा तिराहे में नए हाईवे पर नाकेबंदी करके वाहन को रोकनें के बाद चेकिंग के दौरान उसमें एक कुंटल से अधिक गांजा की खेप बरामद करने में बड़ी सफलता हाँथ लगी है। उक्त वाहन के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस एवं थाना स्टाफ को मुखबिर के द्वारा जानकारी मिली थी कि बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 1981 में उड़ीसा से प्रयागराज की ओर गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक वाहन को लेकर भागने की फिराक में था। यातयात एवं सोहागपुर पुलिस ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया और चेकिंग के दौरान वाहन की सीट के नीचे एवं वाहन के अंदर कुल 107 किलो मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमती 10 लाख 70 हजार है जिसे जप्त किया है। वाहन चालक देवाकर निसाद पिता दीपनारायण निसाद उम्र 24 वर्ष निवासी गढ़वा अहिरूला आजमगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है चालक ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के एक यादव नामक व्यक्ति के कहने में गांजा की खेप लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में चालक एवं गांजा तस्कर यादव के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। चालक को पुलिस ने इस प्रकार गिरफ्तार कर लिया वही उत्तर प्रदेश दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम मौके के लिए रवाना हो गई है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इन दिनों जिले में लगातार बड़ी-बड़ी कार्यवाहियां की जा रही है इसी कड़ी में यह कार्रवाई भी की गई है।

Post a Comment

0 Comments