Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान है सबसे बड़ा दान : डॉ. गिरीश,,विश्व रक्तदाता दिवस में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन करते हुए डॉ. गिरीश रामटेके (अधिष्ठता) ने ब्लड डोनेशन से होने वाले फायदे और समाज में ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। दान किया गया रक्त किसी को भी नई जिंदगी दे सकता है। ब्लड डोनेशन कैंप में सर्वप्रथम अस्पताल प्रबंधक डॉ साबिर खान ने रक्तदान कर कैंप की शुरुआत की। ब्लड डोनेशन कैंप की समन्वय डॉ. सुधा नामदेव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इस तरह का आयोजन समाज में एक अच्छी सोच पैदा करता है। कैंप में मेडिकल छात्र एवं छात्राएं, प्रबंधन संवर्ग, नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में अस्पताल अधीक्षक डॉ नागेंद्र सिंह, अस्पताल प्रबंधक डॉ साबिर खान, सुरक्षा अधिकारी चंदन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments