शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी शानउल्ला खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए के तरफ से प्रधानमंत्री बनाए जाने पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री से मांग की है की शहडोल की ऊर्जा युवा सांसद हिमांद्री सिंह जिन्होंने रिकॉर्ड से शहडोल जिला में दूसरी बार सांसद बनी और उनकी माता राजेश नंदिनी सिँह एवं पिता स्वर्गीय दलबीर सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। युवा होने के साथ ही उन्हें राजनीतिक अनुभव भी है। वह शहडोल संसदीय क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं जिस कारण उन्होने रिकार्ड 4 लाख मतों से जीत दर्ज की है। मेरे साथ ही शहडोल वासियों की मनसा है की शहडोल का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री के रूप में हिमाद्री सिंह को मंत्री बनाया जाए। अगर मंत्रालय दिया जाता है तो श्रीमती सिंह शहडोल संसदीय क्षेत्र को एक बेहतर संभाग बनाकर विकास का पहिया और तेजी से आगे बढ़ा सकती है। श्री खान ne कहा कि हम शहडोल वालों को संपूर्ण विश्वास है की शपथ ग्रहण समारोह में हिमाद्री सिंह को हम लोग भी शपथ लेते देख सकें। नई सरकार गठन के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी की टीम को ढेर सारी बधाई प्रेषित की है।
0 Comments