Ticker

6/recent/ticker-posts

एरिया सेल्स मैनेजर कार्यालय की भरभराकर गिरी बाउंड्रीवाल,, कार क्षतिग्रस्त, बाईक सवार राहगीर के घायल होने की खबर, मामले को दबाने का प्रयास

 


शहडोल। एसईसीएल सोहगपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय से चंद कदम दूर स्थित कार्यालय विक्रय विपरण एवम केंद्रीय प्रयोग शाला सोहगपुर ( एरिया सेल्स मैनेजर कार्यालय) के बाहर की बाउंड्रीवाल भरभराकर गिर गई। जिससे वहाँ खड़ी एक नई कार जहाँ क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं दूसरी ओर वहाँ से गुजर रहे बाईक सवारो के घायल होने की भी खबर है। हालाकि इस मामले को दबा दिया गया। घटना सोमवार की बताईं जा रही है। जानकारी के अनुसार एरिया पर्सनल मैनेजर कार्यालय सोहगपुर क्षेत्र की बाउंड्रीवाल काफी समय से क्षति ग्रस्त हो गई थी। लेकिन इसकी मरम्मत कराने की ओर न तो कार्यालय के अंदर बैठे अधिकारी दे रहे थे और न ही एरिया का सिविल विभाग का अमला। जिसके परिणाम स्वरुप उक्त बाउंड्रीवाल धीरे धीरे जर्जर होकर गत दिवस गिर गई। बाउंड्रीवाल का मलबा वहाँ खड़ी कार क्रमांक एमपी 18 सीए 5142 के ऊपर भी गिरा। जिससे कार बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। साथ ही वहाँ से गुजर रहे एक मोटर सायकिल सवार के चोटिल होने की भी जानकारी सामने आ रही है। सोशल मीडिया मे घटना का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है। वहाँ लगी राहगीरो कि भीड़ से पता चल रहा है कि उक्त घटना मे कोई घायल हुआ है। लेकिन मामले को वही रफा दफा कर दिया गया। पता चला है कि घटना के बाद अपनी नाकामी छुपाने इस मामले को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा वहीं दबा दिया गया। हालकि यह बात भी सामने आ रही है कि उक्त कार जिसकी थी, अगर उसने इस टूट फूट के लिए इन्श्योरेंस कंपनी मे क्लेम किया तो फिर उसे थाने तक इसकी जानकारी देनी पड़ेगी । लेकिन मामला वही सेटल हो जाने के कारण यह बात थाने तक अभी तक नही पहुंची है। वहीं इस घटना के संबंध मे जब थाना प्रभारी अमलाई जे पी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई, साथ ही कहा कि यदि ऐसी घटना हुईं है तो इस संबंध मे पतासाजी कराई जाएगी।



Post a Comment

0 Comments