Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी पुलिस ने कर डाली लूटपाट,मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का, मोबाइल और पैसे लेकर फरार

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल । फर्जी पुलिस बनकर चार युवकों से ब्यौहारी नगर में लूट‌पाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार ब्यौहारी नगर में स्थित जैन धर्म कांटा के समीप हरि सिंह गोड पिता शिवलाल सिंह गोड उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी सीधी अपनें तीन अन्य साथियों के साथ बीती रात बैठकर आपस में बातें कर रहा था । उसी दौरान दो मोटर सायकल में सवार होकर चार युवक उनके पास पहुंचे। चारों युवक बाइक से उतरे और गाली गलौज करते हुये उसकी व उसके अन्य साथियो की तलासी अपने आपको यह कहकर लेने लगे कि वे थाना के पुलिस वाले हैं। हरि सिंह ने व्यौहारी पुलिस को बताया कि उसके व अन्य साथियों के मोबाइल और लगभग एक हजार रुपये छीनकर यह कहते हुये चले गये कि तुम लोग थाना आओ वहीं पूछताछ होगी इसके बाद ही उनके पैसे और मोबाइल वापस होंगे। हरि सिंह गोड़ अपने साथियों के साथ ब्यौहारी थाना गया और वहाँ पर मौजूद पुलिस कार्मियों के समक्ष पूरा घटनाक्रम बताया आनन-फानन में पुलिस बाइक में सवार युवकों की पड़ताल में लग गई लेकिन फर्जी पुलिस वालों की कोई सुराग नहीं लगा । बहरहाल ब्यौहारी थाना की पुलिस ने इस मामले में प्रकरण कायम कर लिया है। ब्यौहारी थाना की पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता के साथ लिया है।

Post a Comment

0 Comments