शहडोल। सादिक खान
शहडोल। प्रतिदिन की तरह ज़ब एक भक्त रविवार की सुबह सोहगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होम गार्ड ग्राउंड कर पीछे पुरानी बाउली स्थित शिव मंदिर पहुंचा तो वहाँ भगवान् शिव गायब मिले। जिसके बाद यह खबर क्षेत्र मे आग की तरह फ़ैल गई। तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर मे थाना प्रभारी भूपेंद्रमणि पांडे अपने दलबल के साथ वहाँ पहुंच गए। वहीं भगवान् के मंदिर नही होने की खबर मिलने के बाद वहाँ लोगो का हुजूम लग गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही पुलिस ने मंदिर से गायब शिवलिंग की खोज बीन शुरू कर दी। इस दौरान मंदिर से सटे हुए तालाब के आसपास सघन जांच पड़ताल करने पर तालाब के एक किनारे मे काफी कीचड़ सा नजर आया। ज़ब संदेह के आधार पर पुलिस ने वहाँ खोजबीन की तो मंदिर से गायब शिवलिंग वहीं कीचड़ के पास पानी मे डूबा हुआ मिला। जिसके बाद उसे आदर के साथ बाहर निकाल लिया गया। वारिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर बाल्मीक गौतम के अनुसार यह शिव मंदिर लगभग 50 वर्ष पुराना हैं। जिससे क्षेत्र के लोगो की गहरी आस्था जुडी हुईं हैं।
नशीली सामग्री का ढ़ेर
इस लताशी के दौरान मंदिर के आसपास नशीले कफ सिरप की खाली शीशी एवं कई खाली इंजेक्शन सिरिंज पड़ी हुईं दिखाई दी। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि नशेड़ियों ने इस घटना को अंजाम दिया हैं। बहरहाल थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर से गायब शिवलिंग को कुछ हीं देर बाद वहीं तालाब किनारे से बरामद कर लिया गया हैं। साथ हीं शराराती तत्त्वों की भी पताज़ाजी की जा रही है।
0 Comments