Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिकाल से ही रहा है योग का महत्त्व :डॉ. रामटेके,,मेडिकल कॉलेज मे योग शिविर आयोजित

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस साल भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पी एस एम तथा फिजियोलॉजी विभाग के सयुंक्त प्रयास से योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक एवं छात्र - छात्राएं तथा अन्य स्टाफ ने योग किया। कार्यक्रम के समापन में मैडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता पडॉ जीबी रामटेके ने छात्रों से योग के महत्त्व व इसके लाभ के बारे मे अवगत कराते हुए बताया कि आज के इस भागमभाग की जिंदगी में शरीर को पूर्णतः स्वस्थ्य रखना किसी चुनौती से कम नही हैं। अगर शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो हमारे दिनचर्या के अन्य कार्य भी आसानी के साथ होंगे। किन्तु ज़ब शरीर हीं स्वस्थ्य नही होगा तो हम कैसे अपनी दीनचर्या को चला सकते हैं। डीन डॉ. रामटेके ने बताया कि आदिकाल से हीं योग का महत्त्व चला आ रहा हैं। हमारे ऋषि मुनियो ने दैनिक दिनचर्या मे योग को जोड़ रखा था। इसलिए हम सबको चाहिए कि प्रतिदिन योग के लिए आवश्य समय निकाले। कार्यक्रम में डॉ मितेश सिन्हा, डॉ प्रगति चोवान, डॉ सलूजा एवम अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments