शहडोल। सादिक खान
शहडोल। शासकीय कुशा भाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय मे आज अचानक बीच मैदान आग की लपटे उठने लगी। आनन फ़ानन मे नगर पालिका शहडोल के फायरकर्मी वहाँ पहुचे और आग पर काबू पाया। इस बीच नपा के दमकल कर्मी जहाँ धूप मे माशक्क्त कर आग बुझाते रहें, वहीं परिसर मे मौजूद दर्जनों अस्पताल कर्मी चुपचाप यह सब देखते रहें। दरअसल वहाँ कोई हादसा नही हुआ था बल्कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला के निर्देशन पर जिला चिकित्सालय शहडोल में फायर डेमोंसट्रेशन किया जा रहा था। जिसमे इस बात से अस्पताल कर्मियों को अवगत कराते हुए जागरूक किया गया कि यदि अस्पताल परिसर मे कोई अग्नि हादसा हो जाए तो सावधानी बरतें और घबराए नही। थोड़ी से सावधानी से बढ़ा हादसा टाला जा सकता हैं बस धैर्य की जरूरत होती हैं। इस फायर डेमोंसट्रेशन के दौरान अस्पताल के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहें। वहीं इसकी जानकारी नगर पालिका परिषद शहडोल की फायर टीम के मोहम्मद इसराइल , नानक कुमार,शहरोज अहमद,मुनेश शर्मा,जफर खान, सुशील गुप्ता के द्वारा दी गई।
0 Comments