शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले मे रेत माफियाओ के खिलाफ पुलिस का धड़पकड़ अभियान जारी है। इसी कड़ी मे आज तड़के पपौन्ध थाना प्रभारी ने तहसीलदार के साथ मिलकर थाना क्षेत्र से अवैध रेत से लोड दो ट्रैकटरो को जप्त किया, पुलिस देख दोनों चालक भाग गए। वहीं तीसरे एक अन्य रेत से लोड ट्रेक्टर का चालक रेत सड़क मे गिराते हुए वाहन लेकर भाग गया। जानकारी के अनुसार जिले मे रेत के अवैध कारोबारियो पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दें रखें हैं। जिसके परिपलान मे आज सुबह मुखबिर से मिली सूचना के बाद पपौन्ध प्रभारी प्रभारी एम एल वर्मा सहायक उपनिरीक्षक विपिन बागरी समेत अन्य सहयोगियों व तहसीलदार श्री मिश्रा के साथ थाना क्षेत्र के सगरा टोला तेंदुआ रोड की तरफ रवाना हुए। जहाँ सोन नदी विजय सोता की तरफ से अवैध रेत लोडकर तीन ट्रेक्टर आते हुए नजर आए। जैसे ही ट्रेक्टर चालको ने पुलिस को देखा तो दो वाहन चालक रेत से भरा ट्रेक्टर छोड़ वहाँ से भाग गए। जबकि एक अन्य चालक ट्रेक्टर की ट्रॉली को उठाकर रेत सडक मे गिराते हुए लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर लेकर भाग निकला। जिसकी पहचान गोलू तिवारी के रूप मे की गई हैं। अब पुलिस उसकी समेत अन्य ट्रेक्टर चालको की गिरफ़्तारी के प्रयास में लगी हुईं है। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद लगातार रेत के अववैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जारी हैं। बीते दिनों भी अवैध रूप से रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त किए गए थे।
0 Comments