Ticker

6/recent/ticker-posts

रात्रि कालीन फुटलबाल टूर्नामेंट 6 से,,कोयलांचल नगरी धनपुरी मे होगा आयोजन

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। कोयलांचल नगरी मे धनपुरी प्रीमियर लीग 7 साइड रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट 6 जून से होने जा रहा है। कोयलांचल नगरी धनपुरी के इतिहास मे शायद पहली बार 7 साइड रात्रिकालीन फुटबाल टूर्नामेंट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।जिसमें शहडोल संभाग की टीमे अपने अपने खेल का जौहर दिखाएंगी। विजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद और उप विजता को 11 हजार नगद और चमचमाती हुई ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा ले रहीं हैं। हर टीम के अलग-अलग स्पॉन्सर हैं। इनमे विजेता व उप विजेता टीम के स्पांसर को एक-एक बैटरी वाली साइकिल प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पूरे मैच में पृथक पृथक पुरस्कार भी हर दिन दिए जाएंगे। टूर्नामेंट के आयोजक एसपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट 6 जून से 11 जून तक खेला जाएगा। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के संचालक में पुनीत पानिका,योगराज वर्मा राजेंद्र कोल, सुखी सर, कपिल, हेमंत सिंह व गणेश विशेष सहयोग प्रदान करेंगे। कमेंटेटर के रुप मे मोहम्मद कलाम मौजूद रहेंगे।  टूर्नामेंट में रेफरशिप विचारपुर से आए हुए रेफरी के द्वारा किया जाएगा। आयोजक श्री सिँह ने समस्त खेल प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या मे पहुंचकर टूर्नामेंट का आनंद लेने की अपील की है।



Post a Comment

0 Comments