शहडोल। सादिक खान
शहडोल । बीती रात्रि से लेकर आज तड़के तक शहर समेत जिले भर मे चार सैकड़ा खाकी वर्दीधारी शहर समेत जिले भर के थाना क्षेत्रों मे गलियों मे बदमाशों को ढूंढती रहीं। एक एक गली मे खाकी वर्दीधारियों ने जाकर जांच पड़ताल की। दरअसल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की अगुवाई में, शहडोल शहर के तीनों अनुभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में, बीती 15-16 जून की दरमियानी रात से सुबह तक सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों सहित करीब 4 सौ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान शहडोल पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग सौ बदमाशों, असामाजिक तत्वों को चैक किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 220 वारंटों को तामील कराया गया। जिसमें 50 स्थाई, 170 गिरफ्तारी समेत कई जमानती वारंट भी तामील करवाए गए। इसके साथ साथ क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 24 जिलाबदर बदमाशों सहित कई गुंडे/बदमाशों को भी किया गया चेक किया गया कि कहीं आह शहर मे हीं तो नही छुपे हुए हैं। इस दौरान पकड़े गए अपराधियो एवं वारंटियो के विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा गुंडे -बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments